CMF Watch Pro 2: CMF Watch Pro 2 हुआ कस्टमाइजेशन का बादशाह! इंटरचेंजबल बेजल और जेस्चर कंट्रोल से लैस ये स्मार्टवॉच करेगा धमाल

CMF Watch Pro 2 Key Details: 8 जुलाई 2024 को CMF ला रहा है धमाकेदार स्मार्टवॉच CMF Watch Pro 2। गोल डायल, इंटरचेंजेबल बेजल और 1.32 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस ये वॉच जेस्चर कंट्रोल भी सपोर्ट करेगी। इसके साथ CMF Buds Pro 2 भी होगा लॉन्च, जिसमें 50dB ANC और ChatGPT इंटेग्रेशन मिलेगा।

Update: 2024-07-06 14:41 GMT

CMF Watch Pro 2: कुछ ही दिनों में 8 जुलाई 2024 को CMF अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाली है, और ला रही है कई नए प्रोडक्ट्स। साथ ही अब खुलासा हुआ है उनकी आने वाली स्मार्टवॉच CMF Watch Pro 2 के बारे में। यह पिछले साल 2023 में आई Watch Pro का ही अपग्रेडेड वर्जन है, जो कई नए फीचर्स के साथ आ रहा है। तो चलिए जानते हैं अब तक क्या-क्या जानकारी सामने आई है।

CMF Watch Pro 2 के स्पेशल फीचर्स

पहले ही बताया जा चुका था कि CMF Watch Pro 2 एल्युमिनियम एलॉय बॉडी के साथ आएगी, जो देखने में काफी प्रीमियम लगेगी। अब कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसमें गोल डायल होगा और साथ ही दायीं तरफ सबसे ऊपर एक रोटेटिंग क्राउन भी दिया गया है। लेकिन सबसे खास बात है इसकी इंटरचेंजेबल बेजल्स। जी हां, आप अपनी पसंद के हिसाब से बेजल बदलकर इस वॉच का लुक पूरी तरह से बदल सकते हैं।

CMF Watch Pro 2 में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो ऑटो-ब्राइटनेस फीचर के साथ आएगा। साथ ही ये स्मार्टवॉच खास जेस्चर कंट्रोल्स को भी सपोर्ट करेगी। इसका मतलब है कि आप सिर्फ हाथ घुमाने जैसे कुछ खास जेस्चर करके ही कई काम कर सकेंगे। अभी ये कैसे काम करेगा, इसकी पूरी जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन बताया गया है कि आप कलाई को अंदर या बाहर की तरफ घुमाकर अलग-अलग फंक्शन्स को एक्टिवेट कर सकते हैं।

अनुमान लगाया जा रहा है कि CMF Watch Pro 2 ब्लैक मैट फिनिश स्ट्रैप और ऑरेंज लेदर स्ट्रैप दो ऑप्शन्स में आ सकती है। पिछले मॉडल को Rs 4,499 की कीमत में लॉन्च किया गया था, तो इस बार अपग्रेडेड फीचर्स को देखते हुए थोड़ी ज्यादा कीमत लगने की संभावना है।

CMF Watch Pro 2 के साथ CMF Buds Pro 2 भी लॉन्च होने वाली है। ये TWS ईयरफोन्स 50dB ANC, ChatGPT इंटेग्रेशन और डुअल ड्राइवर्स के साथ आएँगे। ये दोनों ही डिवाइसेज CMF Phone 1 के साथ Flipkart पर मिलेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News