CMF Headphone Pro: प्रीमियम लुक और तगड़े साउंड के साथ 13 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स

CMF Headphone Pro India Launch Date News: CMF Headphone Pro भारत में 13 जनवरी 2026 को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें प्रीमियम डिजाइन, 40mm ड्राइवर्स, 40dB ANC, LDAC सपोर्ट और 100 घंटे तक की दमदार बैटरी लाइफ मिलती है।

Update: 2026-01-10 17:35 GMT

Image Source: nothing.community

CMF Headphone Pro India Launch Date: नथिंग (Nothing) के सब-ब्रांड CMF ने अपने पहले ओवर-द-ईयर हेडफोन 'CMF Headphone Pro' की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। लंबे समय के इंतज़ार के बाद कंपनी इसे 13 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। यह हेडफोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बिना किसी ब्रेक के लंबे समय तक म्यूजिक सुनना चाहते हैं।

कस्टमाइज्ड डिजाइन और शानदार कलर्स

CMF Headphone Pro का डिजाइन काफी हटकर है। टीज़र के मुताबिक यह डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस हेडफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके 'इंटरचेंजेबल ईयर कुशन' हैं। यूजर अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से इसके कुशन को बदल सकेंगे, जो ऑरेंज कलर में भी उपलब्ध होंगे। यह फीचर न केवल हेडफोन को कूल लुक देता है, बल्कि इसे लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने में मदद करता है।

मैन्युअल कंट्रोल के लिए 'एनर्जी स्लाइडर'

कंट्रोल के लिए इसमें टच के बजाय फिजिकल बटन्स पर भरोसा जताया गया है। इसमें रोलर, स्लाइडर और बटन कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे कॉल उठाना और म्यूजिक मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। इसमें एक खास 'Energy Slider' दिया गया है, जिसका इस्तेमाल बास (Bass) और ट्रेबल (Treble) को कम या ज्यादा करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, पसीने से सुरक्षा के लिए इसे IPX2 रेटिंग दी गई है, जो इसे वर्कआउट के दौरान इस्तेमाल के लिए सुरक्षित बनाती है।

साउंड और नॉइज़ कैंसलेशन

बेहतरीन साउंड के लिए CMF ने इसमें 40mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है। यह हेडफोन LDAC सपोर्ट के साथ आता है, जो हाई-क्वालिटी ऑडियो आउटपुट सुनिश्चित करता है। शोर-शराबे वाली जगहों पर बेहतर अनुभव के लिए इसमें 40dB तक का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) फीचर दिया गया है, जो बाहरी डिस्टर्बन्स को काफी हद तक खत्म कर देता है। इससे आप बिना किसी शोर के अपने पसंदीदा म्यूजिक का मजा ले सकते हैं।

100 घंटे तक चलने वाली बैटरी

इस हेडफोन का सबसे मजबूत पॉइंट इसकी बैटरी लाइफ है। अगर आप ANC बंद रखते हैं, तो यह एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है। वहीं, ANC ऑन रहने पर भी यह 50 घंटे तक चलता है। इतनी बड़ी बैटरी लाइफ के कारण यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं होगी।

कीमत और सेल की जानकारी

भारत में CMF Headphone Pro की सटीक कीमत क्या होगी, इसकी जानकारी 13 जनवरी 2026 को लॉन्च के वक्त ही सामने आएगी। हालांकि, ब्रांड की पिछली हिस्ट्री को देखते हुए इसे एक किफायती कीमत पर पेश किया जा सकता है। लॉन्च के बाद यह प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News