ChatGPT यूजर्स को बड़ा झटका! फ्री वर्जन में दिखेंगे Ads, OpenAI ने की पुष्टि

OpenAI ChatGPT Ads News: ChatGPT इस्तेमाल करने वाले फ्री यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। OpenAI ने पुष्टि की है कि ChatGPT के Free और Go टियर में विज्ञापनों की टेस्टिंग शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि Ads का AI के जवाबों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और पेड यूजर्स को राहत मिलेगी।

Update: 2026-01-18 04:02 GMT

Image Source: openai.com

OpenAI ChatGPT Ads News: ChatGPT इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। AI टेक्नोलॉजी में बड़ा नाम बन चुकी OpenAI अब ChatGPT में विज्ञापन (Ads) दिखाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि फ्री यूजर्स को अब चैटिंग के दौरान Ads देखने पड़ सकते हैं। अब तक ऐड-फ्री अनुभव के लिए पहचाना जाने वाला ChatGPT जल्द ही बदलता नजर आएगा।

ChatGPT में Ads की शुरुआत, टेस्टिंग फेज शुरू

OpenAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ChatGPT के Free और Go टियर में Ads की टेस्टिंग शुरू होगी। शुरुआत में यह टेस्ट केवल अमेरिका के यूजर्स के लिए होगी। अगर यह मॉडल सफल रहा, तो भारत समेत दूसरे देशों में भी इसे लागू किया जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि AI मॉडल को चलाने और उसे बेहतर बनाने में भारी खर्च आता है, ऐसे में रेवेन्यू बढ़ाने के लिए यह कदम जरूरी है।

क्या Ads से ChatGPT के जवाब बदलेंगे?

यूजर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विज्ञापनों से जवाबों की क्वालिटी पर असर पड़ेगा। OpenAI ने इस पर साफ किया है कि Ads का ChatGPT के जवाबों से कोई लेना-देना नहीं होगा।

OpenAI कंपनी के मुताबिक:

▪︎ Ads हमेशा चैट के जवाब से अलग दिखेंगे

▪︎ हर विज्ञापन पर साफ तौर पर “Ad” लिखा होगा

▪︎ यूजर की बातचीत का डेटा विज्ञापनदाताओं (Advertisers) के साथ शेयर नहीं किया जाएगा

किन यूजर्स को नहीं दिखेंगे Ads

अगर आप Ads नहीं देखना चाहते, तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा। OpenAI ने बताया है कि ChatGPT Plus, Pro, Enterprise और Business यूजर्स को कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा।

इतना ही नहीं, कंपनी एक नया सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान भी ला सकती है, जिसमें कम कीमत पर Ads हटाने का विकल्प मिलेगा।

पर्सनलाइज्ड Ads और यूजर कंट्रोल

OpenAI ने यह भी कहा है कि Ads दिखाने के लिए यूजर का नॉन-कन्वर्सेशनल डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स को पूरा कंट्रोल मिलेगा:

▪︎ पर्सनलाइज्ड Ads बंद करने का ऑप्शन

▪︎ ऐड से जुड़ा डेटा कभी भी डिलीट करने की सुविधा

कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि ChatGPT को जानबूझकर ऐसा नहीं बनाया जाएगा कि यूजर्स ज्यादा समय सिर्फ Ads देखने में बिताएं।

अब आगे क्या होगा?

Sam Altman की अगुवाई में OpenAI अब तेजी से बिजनेस मॉडल की ओर बढ़ रही है। ChatGPT में Ads की एंट्री साफ संकेत देती है कि कंपनी अब मुनाफे पर भी फोकस कर रही है। हालांकि, फ्री यूजर्स के लिए यह बदलाव थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फ्री AI सर्विस को लंबे समय तक चलाने के लिए Ads जरूरी हो गए हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि यूजर्स इस बदलाव को कितनी आसानी से स्वीकार करते हैं।

Tags:    

Similar News