Boat Nirvana Crown Launch: 50dB ANC और रोटेटिंग क्राउन केस के साथ आए नए ईयरबड्स, जानें फीचर्स और कीमत

Boat Nirvana Crown TWS Earbuds Launched News: Boat ने भारत में Nirvana Crown TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जिनमें 50dB ANC, रोटेटिंग क्राउन चार्जिंग केस और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। यह ईयरबड्स बेहतर साउंड, स्मार्ट कंट्रोल, लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश लुक के साथ यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए पेश किए गए हैं।

Update: 2026-01-13 18:17 GMT

Image Source: boat-lifestyle.com | Edited By: NPG News

Boat Nirvana Crown TWS Earbuds: भारतीय वियरेबल मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए Boat ने अपना सबसे अनोखा डिवाइस Nirvana Crown लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स उन लोगों के लिए खास हैं जो गैजेट्स में कुछ हटकर तलाशते हैं। इस बार कंपनी ने सिर्फ साउंड पर नहीं, बल्कि चार्जिंग केस पर भी पूरा फोकस किया है। इसमें एक रोटेटिंग डायल दिया गया है जो पुराने रेडियो या प्रीमियम घड़ियों की याद दिलाता है।

ईयरबड्स केस में मिला रोटेटिंग डायल और कंट्रोल

इन ईयरबड्स की सबसे बड़ी हाईलाइट इसका Sonic A.R.C (एडवांस्ड रोटेशनल क्राउन) केस है। इसमें एक घूमने वाला बटन दिया गया है, जिससे आप म्यूजिक की वॉल्यूम कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसमें हैप्टिक फीडबैक भी मिलता है, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से लो, मीडियम या हाई पर सेट कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, यह केस आपके स्मार्टफोन के लिए रिमोट कैमरा शटर का भी काम करता है, यानी आप केस का बटन दबाकर दूर रखे फोन से फोटो खींच सकते हैं।

शोर को करेगा पूरी तरह खत्म (50dB ANC)

अगर आप मेट्रो या भीड़भाड़ वाली जगह पर सफर करते हैं, तो इसका 50dB हाइब्रिड ANC फीचर आपके काम का है। यह बाहरी शोर को काफी हद तक कम कर देता है। कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6 माइक्रोफोन्स और AI-आधारित ENx टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बैकग्राउंड की आवाज को हटाकर आपकी वॉइस को बिल्कुल क्लियर रखता है। म्यूजिक लवर्स के लिए इसमें Spatial Audio का सपोर्ट भी दिया गया है।

कस्टमाइजेशन के लिए RGB LEDs और खास ऐप

दिखने में ये ईयरबड्स काफी स्टाइलिश है क्योंकि इसमें कस्टमाइजेबल RGB LEDs दी गई हैं। आप boAt Hearables App के जरिए इन लाइट्स के कलर और पैटर्न बदल सकते हैं। ऐप की मदद से आप ईयरबड्स के कंट्रोल को रीमैप कर सकते हैं और बैटरी लेवल पर भी नजर रख सकते हैं। इसमें इन-ईयर डिटेक्शन भी मिलता है, यानी जैसे ही आप कान से बड निकालेंगे, गाना अपने आप रुक जाएगा और दोबारा लगाने पर शुरू हो जाएगा।

दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

बैटरी लाइफ के मामले में भी ये ईयरबड्स पीछे नहीं है। बिना ANC के यह 40 घंटे का बैकअप देता है और ANC ऑन रहने पर 25 घंटे तक चलता है। कंपनी की ASAP चार्ज तकनीक की बदौलत इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके आप 3 घंटे तक गाने सुन सकते हैं। गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें BEAST मोड दिया गया है जो लो-लेटेंसी सुनिश्चित करता है। साथ ही, ये IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें पसीने और पानी के हल्के छींटों से सुरक्षित रखता है।

कीमत और कहां से खरीदें

Boat Nirvana Crown ईयरबड्स को तीन कलर ऑप्शन में यानि ब्लेजिंग रेड, गनमेटल ग्रे और सफायर ब्लू में पेश किया गया है। इसकी लॉन्चिंग कीमत शुरुआती 7 दिनों के लिए ₹2,499 तय की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर ₹2,799 हो जाएगी। आप इसे Amazon, Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट boat-lifestyle.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Tags:    

Similar News