बिना मिस्ट के फैलाएगा खुशबू! Tempt Privee Lunar स्पीकर में है खास सिरेमिक मून प्लेट, जानें क्यों है यह सबसे हटकर
Tempt Privee Lunar Bluetooth Speaker Launched India News: Tempt ने भारत में अपना नया 4-in-1 Privee Lunar डिवाइस लॉन्च किया है। यह ब्लूटूथ स्पीकर, अरोमा डिफ्यूज़र, नाइट लैंप और एम्बिएंट लाइटिंग का कॉम्बिनेशन है। बिना मिस्ट के खुशबू फैलाने वाली सिरेमिक मून प्लेट इसे खास बनाती है।
Image Source: temptindia.com | Edited By: NPG News
Tempt Privee Lunar Bluetooth Speaker: Tempt इंडिया ने मार्केट में अपना नया और अनोखा डिवाइस Privee Lunar लॉन्च कर दिया है। यह सिर्फ एक साधारण ब्लूटूथ स्पीकर नहीं है, बल्कि एक 4-in-1 गैजेट है जो आपके घर और ऑफिस के माहौल को पूरी तरह बदल सकता है। इसमें म्यूजिक के साथ-साथ एम्बिएंट लाइटिंग और अरोमा डिफ्यूज़र की सुविधा भी दी गई है। अगर आप काम के तनाव से दूर रहकर शांति चाहते हैं या मेडिटेशन के शौकीन हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन साबित हो सकता है।
कैसा है इस अनोखे डिवाइस का डिजाइन और खासियत
Tempt Privee Lunar को एक ट्रांसपेरेंट लूनर-इंस्पायर्ड बॉडी दी गई है, जो देखने में काफी प्रीमियम और मॉडर्न लगती है। इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे बेडसाइड टेबल या ऑफिस डेस्क के लिए परफेक्ट बनाता है। कंपनी ने इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ v5.4 का सपोर्ट दिया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर तक है। इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसका अरोमा डिफ्यूज़र है, जो बिना किसी मिस्ट (भाप) के सिरेमिक मून प्लेट के जरिए खुशबू फैलाता है। बॉक्स में इसके साथ एसेंशियल ऑयल भी मिलता है, जो आपके कमरे को रिफ्रेशिंग अहसास देता है।
साउंड क्वालिटी और स्पेशल मोड्स
ऑडियो की बात करें तो इसमें OxyAcoustics (ऑक्सीअकॉस्टिक्स) तकनीक वाला 57mm का डायनेमिक बास ड्राइवर दिया गया है। यह 8W का दमदार आउटपुट देता है, जो एक छोटे कमरे के लिए काफी है। म्यूजिक के अलावा, इसमें तीन प्रीसेट साउंड मोड्स यानि बर्ड्स, ओशन वेव्स और जेंटल चिरपिंग दिए गए हैं। ये मोड्स खासकर उन लोगों के लिए हैं जो रात में बैकग्राउंड शोर को कम करके सुकून की नींद लेना चाहते हैं या फोकस के साथ काम करना चाहते हैं।
बैटरी बैकअप और कंट्रोल फीचर्स
इस डिवाइस में 1800mAh की बड़ी रिचार्जेबल बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है, जो इस सेगमेंट में काफी प्रभावशाली है। इसमें वन-टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जिससे लाइट, म्यूजिक और अरोमा फंक्शन को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। लाइटिंग के लिए इसमें वॉर्म और व्हाइट दो मोड्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से नाइट लैंप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत और कहां से खरीदें
Tempt Privee Lunar की भारत में कीमत 3,299 रुपये रखी गई है। उपलब्धता की बात करें तो इसे आप सीधे temptindia.com या ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon.in से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।