भूलने की टेंशन हुई खत्म! Motorola ने लॉन्च किया Moto Tag 2, 500 दिन चलेगी बैटरी और पानी में भी बेअसर
Moto Tag 2 Tracker News: Motorola ने CES 2026 में अपना नया स्मार्ट ट्रैकर Moto Tag 2 पेश किया है। इसमें 500 दिन की लंबी बैटरी लाइफ, IP68 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस और Google Find My Device सपोर्ट मिलता है। यह चाबियां, बैग और वॉलेट जैसी चीजें आसानी से ढूंढने में मदद करता है।
Image Source: www.motorola.com
Moto Tag 2 Tracker: टेक दिग्गज मोटोरोला ने CES 2026 के इवेंट में अपना नया स्मार्ट ट्रैकर Moto Tag 2 ग्लोबली पेश कर दिया है। यह नया डिवाइस उन लोगों के लिए बेहद काम का है जो अक्सर अपनी चाबियां, वॉलेट या बैग कहीं रखकर भूल जाते हैं। कंपनी ने इस बार पुराने मॉडल की कमियों को दूर करते हुए इसमें ज्यादा बैटरी बैकअप और बेहतर मजबूती दी है। सीधे तौर पर यह Apple के AirTag को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारा गया है। इसमें गूगल के फाइंड माय डिवाइस (Find My Device) नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है, जिससे सामान ढूंढना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सटीक हो गया है।
बैटरी लाइफ में हुआ जबरदस्त सुधार
मोटोरोला ने Moto Tag 2 की बैटरी पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी बैटरी लाइफ को 35% तक बढ़ा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी डालने पर यह ट्रैकर लगभग 500 दिनों तक चलेगा। इसमें रिप्लेसेबल कॉइन सेल बैटरी का इस्तेमाल हुआ है, जिसे यूजर जरूरत पड़ने पर खुद ही बदल सकते हैं। यानी एक बार खरीदने के बाद आपको करीब डेढ़ साल तक इसकी चार्जिंग या बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी।
IP68 रेटिंग के साथ ज्यादा ड्यूरेबल
इस ट्रैकर को अब पहले से कहीं ज्यादा रफ-एंड-टफ बनाया गया है। Moto Tag 2 अब IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि अगर आपका सामान बारिश में भीग जाता है या 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक रहता है, तो भी यह ट्रैकर खराब नहीं होगा। मेटल और प्लास्टिक के कॉम्बिनेशन से बना यह डिवाइस दिखने में भी काफी स्टाइलिश है। इसे खासतौर पर 'लॉरेल ओक' कलर में उतारा गया है, जो एक प्रीमियम बेज शेड जैसा दिखता है।
Android 16 के साथ मिलेगी सटीक लोकेशन
तकनीक की बात करें तो इसमें अल्ट्रा-वाइड बैंड (UWB) टेक्नोलॉजी दी गई है। यह गूगल के 'फाइंड हब' नेटवर्क के साथ सिंक होकर काम करता है। इसमें एक नया 'ब्लूटूथ चैनल साउंडिंग' फीचर भी जोड़ा गया है, जो आपके फोन से खोई हुई वस्तु की सटीक दूरी बताने में मदद करता है। ध्यान रहे कि इस एडवांस्ड फीचर के लिए आपके स्मार्टफोन में Android 16 होना जरूरी है। हालांकि, बेसिक ट्रैकिंग के लिए यह Android 9 और उससे ऊपर के सभी फोन्स को सपोर्ट करता है।
भारत में लॉन्च और कीमत की जानकारी
कीमत के मामले में मोटोरोला ने कोई बदलाव नहीं किया है। यूरोप में Moto Tag 2 की कीमत $29.99 यानि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 2,710 रुपये रखी गई है। फिलहाल कंपनी इसे नॉर्थ अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में रोलआउट कर रही है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि कुछ महीनों के भीतर इसे भारतीय मार्केट में भी उतार दिया जाएगा।