भारत में लॉन्च हुआ Fujifilm Instax Mini Evo Cinema हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा, अब फोटो के साथ प्रिंट होगा वीडियो भी, जानें इसकी कीमत

Fujifilm Instax Mini Evo Cinema Hybrid Instant Camera: Fujifilm Instax Mini Evo Cinema भारत में लॉन्च हो गया है। यह हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा फोटो के साथ वीडियो को QR कोड में प्रिंट करने की सुविधा देता है। विंटेज डिजाइन, Era Effects, स्मार्ट कनेक्टिविटी और ऐप सपोर्ट के साथ यह कैमरा प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

Update: 2026-01-22 17:55 GMT

Image Source: instax.com

Fujifilm Instax Mini Evo Cinema Hybrid Instant Camera: फूजीफिल्म (Fujifilm) ने भारतीय बाजार में अपना नया और अब तक का सबसे एडवांस इंस्टेंट कैमरा Instax Mini Evo Cinema लॉन्च कर दिया है। यह कैमरा खास उन यूजर्स के लिए लाया गया है, जो इंस्टेंट फोटो के साथ नई टेक्नोलॉजी का मजा लेना चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा फोटो के साथ-साथ वीडियो को भी खास तरीके से प्रिंट करने की सुविधा देता है, जो इसे बाकी इंस्टेंट कैमरों से अलग बनाता है।

हाइब्रिड डिजाइन और डिस्प्ले

Instax Mini Evo Cinema एक हाइब्रिड इंस्टेंट कैमरा है। इसके पीछे 1.54 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जिससे यूजर फोटो प्रिंट करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकता है। कैमरे का डिजाइन विंटेज स्टाइल का है, लेकिन इसमें पूरी तरह मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरा और वीडियो स्पेसिफिकेशन

इस कैमरे में 5 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर मिलता है, जो 1920×2560 रेजोल्यूशन की तस्वीरें क्लिक करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 2020 मोड दिया गया है, जो 24fps पर MP4 फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड करता है। बेहतर फोटो और वीडियो के लिए इसमें ISO 100 से 1600 तक की रेंज, फेस रिकग्निशन और ऑटो एक्सपोजर जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Video-to-Print फीचर बना खास

Instax Mini Evo Cinema का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका Video-to-Print फीचर है। इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और फिर उस वीडियो को एक QR कोड के रूप में फोटो के साथ प्रिंट कर सकता है। जब कोई इस QR कोड को मोबाइल से स्कैन करता है, तो वही वीडियो इंस्टैक्स फ्रेम के साथ स्क्रीन पर चलने लगता है।

Era Effects और खास डायल

इस कैमरे में कंपनी ने खास Eras Dial दिया है। इसमें 1930 से लेकर 2020 तक के 10 अलग-अलग दशक के इफेक्ट्स मिलते हैं। 60 के दशक का 8mm फिल्म लुक, 70 के दशक का CRT टीवी इफेक्ट और पुराने जमाने की आवाजें भी वीडियो में जोड़ी जा सकती हैं। यह फीचर फोटो और वीडियो को रेट्रो टच देता है।

कनेक्टिविटी और Instax ऐप सपोर्ट

Instax Mini Evo Cinema में ब्लूटूथ 5.4 और WiFi सपोर्ट मिलता है। इसे iOS और Android दोनों के लिए उपलब्ध Instax ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। ऐप की मदद से रिमोट शूटिंग, मोबाइल फोटो प्रिंट और वीडियो एडिटिंग की सुविधा मिलती है। यूजर 30 सेकंड तक के कई वीडियो क्लिप जोड़कर पोस्टर-स्टाइल प्रिंट भी बना सकता है।

कीमत, प्री-बुकिंग और ऑफर

भारत में Instax Mini Evo Cinema Premium Edition की कीमत 47,999 रुपये रखी गई है। यह कैमरा कॉम्बो बॉक्स में आता है, जिसमें दो ग्लॉसी फिल्म पैक शामिल हैं। इसकी प्री-बुकिंग 21 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक Instax की ऑफिशियल वेबसाइट पर होगी। प्री-बुकिंग करने पर दो अतिरिक्त डिजाइनर फिल्म पैक मुफ्त मिलेंगे। कैमरे की शिपिंग और बिक्री 28 जनवरी 2026 से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News