Bank Holiday April 2023: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना जरुरी काम...देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट...

Update: 2023-03-31 12:44 GMT

Full View

Bank Holiday April 2023 :  डेस्क I  मार्च 2023 का महीन खत्म हो गया है और आज से 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। लेकिन मार्च व अप्रैल का माह आम जन के लिए काफी परेशानी भरा होगा। इस ईयर के पहले महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, अप्रैल 2023 की 15 दिनों की बैंक छुट्टियों की सूची में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे ताकि इस हिसाब से आप बैंकिंग से जुड़े कामकाज निपटा सकें।

RBI कैलेंडर के मुताबिक, साप्ताहिक अवकाश रविवार-शनिवार और कई त्योहारों को मिलाकर अप्रैल महीने में कम से कम 15 छुट्टियां पड़ रही हैं। बैंक कर्मचारियों के लिए तो ये खुशखबरी है पर आप अगर बैंक से जुड़ा कोई काम प्लान कर रहे हैं तो इस लिस्ट को देखकर ही योजना बनाएं। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने बैंक हॉलिडे कैलेंडर अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर शेयर किया है। हलांकि, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टी पड़ रही हैं।

अप्रैल में इन दिनों रहेगी बैंकों की छुट्टी:- 

  • 1 अप्रैल 2023: बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. (चंडीगढ़,मिजोरम, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
  • 2 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 4 अप्रैल 2023: महावीर जयंती के मौके पर मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 अप्रैल 2023: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिवस के मौके पर तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 8 अप्रैल 2023: दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अप्रैल 2023: अंबेडकर जयंती के अवसर पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, देहरादून, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहने वाले हैं.
  • 15 अप्रैल 2023: बोहाग बिहू के मौके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अप्रैल 2023: शब-ए-क़दर- के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अप्रैल 2023: ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के अवसर पर अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 अप्रैल 2023: चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 23 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 अप्रैल 2023: रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
Tags:    

Similar News