Asus ने भारत में लॉन्च किए दो नए लैपटॉप, Vivobook S16 और Chromebook CX15 में है कमाल के फीचर्स, जानें इनकी कीमत
Asus Vivobook S16 And Chromebook CX15 Launched in India News Hindi: Asus ने भारत में अपना नया Vivobook S16 और Chromebook CX15 पेश किया है। Vivobook S16 में दमदार Snapdragon X प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले है, जबकि Chromebook CX15 में Celeron N4500 प्रोसेसर है। दोनों मॉडल अब Flipkart और Asus ई-शॉप पर खरीदे जा सकते हैं।
Asus Vivobook S16 And Chromebook CX15 Launched in India News Hindi: Asus ने भारत में अपने Copilot Plus AI लैपटॉप सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया Vivobook S16 पेश किया है। इसके साथ Asus ने भारतीय बाज़ार में Chromebook CX15 की भी एंट्री कर दी है। दोनों लैपटॉप अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से तैयार किए गए हैं और अब पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Asus Vivobook S16: दमदार परफॉर्मेंस वाला AI लैपटॉप
Asus Vivobook S16 में 16 इंच का WUXGA OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 60Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम Snapdragon X (X1 26 100) प्रोसेसर लगाया गया है, जिसमें Hexagon NPU मौजूद है जो 45 TOPS तक AI प्रोसेसिंग पावर देता है। इस मशीन में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है।
यह Windows 11 Home पर चलता है और इसमें 1080p IR वेबकैम, बैकलिट कीबोर्ड, कोपायलट की, और 70Wh बैटरी के साथ 65W USB-C चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। मजबूती के लिए इसे US MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन मिला है। साथ ही इसमें Microsoft 365 Basic (1 साल) और Office Home 2024 (लाइफटाइम) भी शामिल किए गए हैं।
Chromebook CX15: स्टूडेंट्स और बेसिक यूज़ के लिए बेहतर विकल्प
Asus Chromebook CX15 में 15.6 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Intel Celeron N4500 चिपसेट के साथ Intel UHD ग्राफिक्स, 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC स्टोरेज मौजूद है। यह ChromeOS पर आधारित है, जो तेज़ और बिना लैग के अनुभव प्रदान करता है।
इस लैपटॉप में 720p HD वेबकैम, चिकलेट कीबोर्ड, Titan C सिक्योरिटी चिप और 42Wh बैटरी के साथ 45W USB-C चार्जिंग की सुविधा मिलती है। इसे US MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।
कीमत और उपलब्धता
भारत में Asus Vivobook S16 की कीमत ₹79,990 रखी गई है, जबकि Chromebook CX15 की कीमत ₹19,990 है। Vivobook S16 मैट ग्रे कलर में और Chromebook CX15 प्योर ग्रे कलर में मिलेगा। दोनों मॉडल Asus ई-शॉप और Flipkart के जरिए खरीदे जा सकते हैं।