अपने iPhone को आज ही करें सिक्योर! Apple लाया चोरी और एक्सीडेंटल डैमेज से बचाने वाला सस्ता मंथली प्लान

AppleCare Plus With Theft And Loss Coverage Plan Launched: Apple ने भारत में iPhone यूजर्स के लिए नया AppleCare+ With Theft and Loss प्लान शुरू किया है। यह प्लान चोरी, गुम होने और एक्सीडेंटल डैमेज पर सुरक्षा देता है। यूजर्स अब मंथली और एनुअल प्लान चुनकर अपने महंगे iPhone को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं।

Update: 2025-11-20 18:20 GMT

AppleCare Plus With Theft And Loss Coverage Plan Launched in India News Hindi: भारत में महंगा iPhone खरीदना जितना अच्छा लगता है, उतना ही डर उसे खोने या चोरी हो जाने का भी बना रहता है। अब इसी चिंता को दूर करने के लिए Apple ने भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है। कंपनी ने अपने AppleCare+ कवरेज ऑप्शन्स का विस्तार किया है, जिसमें सबसे खास है 'Theft and Loss' यानी चोरी और गुम होने पर मिलने वाला प्रोटेक्शन। अब यूजर्स पहले से कहीं ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और निश्चिंत होकर अपने महंगे डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं।

क्या है AppleCare+ का नया Theft and Loss प्लान?

Apple ने भारत में पहली बार iPhone के लिए 'AppleCare+ With Theft And Loss' प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान आपके iPhone को सिर्फ एक्सीडेंटल डैमेज से ही नहीं, बल्कि चोरी हो जाने या कहीं गुम हो जाने की स्थिति में भी कवर करेगा। इस प्लान के तहत, ग्राहकों को एक साल में चोरी या गुम होने की दो घटनाओं तक कवरेज मिलेगा। यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत है जो हमेशा अपने फोन की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। अब अगर आपका iPhone चोरी हो जाता है, तो आपको कम से कम यह तसल्ली रहेगी कि AppleCare+ आपकी मदद करेगा।

एक्सीडेंटल डैमेज और अनलिमिटेड रिपेयर्स

'Theft and Loss' कवरेज के अलावा, AppleCare+ के पुराने फायदे भी इस प्लान में शामिल हैं। इसका मतलब है कि अगर आपका फोन गलती से गिरकर टूट जाता है या स्क्रीन डैमेज हो जाती है, तो आपको अनलिमिटेड रिपेयर्स की सुविधा मिलेगी। ये सभी रिपेयर्स Apple के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ओरिजिनल पार्ट्स का इस्तेमाल करके किए जाते हैं। इसके साथ ही, बैटरी की हेल्थ 80% से कम होने पर फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट और 24/7 प्रायोरिटी सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती रहेंगी।

अब मंथली और एनुअल प्लान्स का भी ऑप्शन

पहले ग्राहकों को एक साथ पैसा देकर लंबी अवधि का प्लान खरीदना पड़ता था, लेकिन अब Apple ने इसे बदल दिया है। कंपनी ने नए मंथली (मासिक) और एनुअल (वार्षिक) सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश किए हैं। इससे ग्राहकों को काफी फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। आप अपनी जरूरत के हिसाब से हर महीने या हर साल पेमेंट कर सकते हैं और जब तक चाहें, अपनी कवरेज को जारी रख सकते हैं। यह कदम Apple प्रोडक्ट्स की प्रोटेक्शन को पहले से कहीं ज्यादा किफायती और आसान बनाता है।

कितनी होगी कीमत और कैसे खरीदें?

यूजर्स के लिए इस प्लान को खरीदना बेहद आसान बनाया गया है। Apple के अनुसार, iPhone के लिए AppleCare+ With Theft And Loss प्लान्स की शुरुआत ₹799 से होती है, जो अलग-अलग मॉडल्स के लिए भिन्न हो सकती है। ग्राहक सीधे अपने iPhone, iPad, या Mac की सेटिंग्स ऐप में जाकर इस कवरेज को खरीद सकते हैं। योग्य डिवाइस के लिए कवरेज ऑप्शन वहीं दिखाई देगा, जिसे चुनकर आप तुरंत अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News