AMD Ryzen CPU: AMD जल्द ही करने जा रहा है धमाका: Ryzen CPU का नया अवतार Ryzen AI 300 से Intel को देगा करारी शिकस्त! जानिए पूरी डिटेल्स

AMD Ryzen CPU: AMD आने वाले Ryzen CPU का नाम बदल सकता है। लीक के अनुसार कंपनी "Ryzen AI 300" नाम का इस्तेमाल कर सकती है। ये बदलाव Intel को टक्कर देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस दिखाता है। "Ryzen AI" सीरीज में अगले जनरेशन Zen 5 मोबाइल प्रोसेसर शामिल हो सकते हैं, जिनमें बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला NPU चिप भी होगा।

Update: 2024-05-27 13:49 GMT

AMD Ryzen CPU

AMD Ryzen CPU Rebrand Ryzen AI 300: अगर आप लेटेस्ट लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी AMD अपने लोकप्रिय Ryzen CPU ब्रांड में बदलाव कर सकती है। लीक के मुताबिक, कंपनी अगली जनरेशन के Zen 5 मोबाइल प्रोसेसरों के लिए "Ryzen AI 300" नाम का इस्तेमाल कर सकती है।

अगली जनरेशन के Ryzen CPU को मिल सकता है नया नाम "Ryzen AI 300"

आपको बता दें कि अभी तक Ryzen प्रोसेसरों को नंबरों के साथ पहचाना जाता था, मगर इस बार कुछ अलग हो सकता है। पिछली लीक में 100 सीरीज नंबरिंग की बात सामने आई थी, लेकिन जाने-माने लीकर गोल्डन पिग का दावा है कि AMD सीधे 300 सीरीज का इस्तेमाल करेगा। माना जा रहा है कि ये कदम कंपनी की प्रतिस्पर्धी Intel को टक्कर देने के लिए उठाया जा सकता है। खबरों के अनुसार, Intel अपने अगले प्रोसेसरों को 200 सीरीज नंबर दे सकती है।

Ryzen AI 300 - क्या ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर फोकस करता है?

इसके अलावा, ये भी कहा जा रहा है कि AMD अपने नए प्रोसेसरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर ज्यादा फोकस कर रही है। "Ryzen AI" नाम भी इसी ओर इशारा करता है। दरअसल, इन प्रोसेसरों में एक खास चिप लगी हो सकती है जिसे न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) कहा जाता है। ये चिप AI से जुड़े कामों को तेजी से करने में मदद करेगी। NPU खासतौर पर माइक्रोसॉफ्ट के नए Copilot+ AI PC के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

AMD vs Intel: ब्रांडिंग रणनीति में कॉपी कैट की लड़ाई

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब AMD अपने प्रतिस्पर्धी Intel की रणनीति अपनाती दिखाई दे रही है। पहले मदरबोर्ड बनाने में भी ऐसा ही देखने को मिला था।

Ryzen AI 300 सीरीज में कौन-कौन से प्रोसेसर शामिल हो सकते हैं?

अगर ये खबरें सच होती हैं, तो "Ryzen AI" सीरीज में AMD के सभी मोबाइल प्रोसेसर शामिल हो सकते हैं, जिनमें XDNA NPU तकनीक मौजूद है। इनमें Strix Point भी शामिल है, जो अगली जनरेशन का मेनस्ट्रीम Ryzen मोबाइल प्रोसेसर होगा और मौजूदा Ryzen 8040 सीरीज का Nachfolger होगा। उम्मीद की जा रही है कि Strix Point में Zen 5 CPU आर्किटेक्चर, दमदार RDNA 3.5 ग्राफिक्स और लगभग 30 TOPS परफॉर्मेंस देने वाला XDNA2 NPU मिलेगा।

इसके अलावा, हाई-परफॉर्मेंस मोबाइल APU Strix Halo को भी "Ryzen AI" के नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये प्रोसेसर खासतौर पर Apple के M3/M4 प्रोसेसरों को टक्कर देने के लिए बनाया जा सकता है।

अब देखना ये होगा कि AMD इस बारे में ऑफिसियल जानकारी कब जारी करती है। फिलहाल, ये सिर्फ लीक की खबरें हैं, लेकिन अगर ये सच होती हैं, तो आने वाले समय में प्रोसेसर बाजार में काफी दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं।

Tags:    

Similar News