Amazon Now की एंट्री हुई मुंबई में! 10 मिनट में होगी ग्रॉसरी और गैजेट्स की फटाफट डिलीवरी, जानें पूरी डिटेल
Amazon Now 10-Minute Delivery Service Launched in Mumbai: Amazon ने अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस Amazon Now को मुंबई में लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस से ग्रॉसरी, पर्सनल केयर और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़ जैसी ज़रूरी चीज़ें अब मिनटों में घर पहुंचेंगी। कंपनी जल्द ही इस सुविधा को और शहरों में भी शुरू करेगी।
Amazon Now 10-Minute Delivery Service Launched in Mumbai News Hindi: ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव अब और भी तेज़ होने जा रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने अपनी अल्ट्रा-फास्ट 10 मिनट डिलीवरी सर्विस Amazon Now को मुंबई में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह सेवा केवल दिल्ली और बेंगलुरु के कुछ इलाकों तक सीमित थी। अब मुंबई के चुनिंदा इलाकों के ग्राहक भी रोज़ की ज़रूरी चीज़ें ऑर्डर करने के कुछ ही मिनटों में अपने घर पर पा सकेंगे।
Amazon Now सर्विस की खासियत
Amazon Now एक ऐसी सुविधा है जो ग्राहकों को ग्रॉसरी, पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़ और पेट सप्लाई जैसी हज़ारों चीज़ें महज 10 मिनट में उपलब्ध कराती है। कंपनी का दावा है कि यह सेवा ग्राहकों को सबसे तेज़ और आसान शॉपिंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन की गई है।
कैसे मिलेगी 10 मिनट डिलीवरी?
इस तेज़ डिलीवरी को संभव बनाने के लिए Amazon ने अब तक मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में 100 से ज्यादा माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर्स तैयार किए हैं। ये छोटे लेकिन टेक्नोलॉजी-सक्षम वेयरहाउस शहर के रेसिडेंशियल इलाकों के पास बनाए गए हैं। यहां एडवांस इन्वेंट्री सिस्टम का इस्तेमाल होता है, जो हाइपरलोकल डिमांड के आधार पर प्रोडक्ट्स को स्टोर करता है। इससे डिलीवरी पार्टनर्स को ग्राहकों तक पहुंचने में बेहद कम समय लगता है।
प्रोडक्ट रेंज और उपलब्धता
Amazon Now पर ग्राहकों को रोज़ की ज़रूरत की लगभग हर कैटेगरी का सामान मिल जाता है। चाहे ग्रॉसरी हो, घरेलू सामान हो या फिर छोटे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, सब कुछ कुछ ही मिनटों में दरवाज़े पर उपलब्ध कराया जाएगा। यूज़र्स को बस Amazon.in ऐप में “10 mins” आइकन देखना होगा, जिससे उन्हें पता चलेगा कि उनके इलाके में यह सेवा उपलब्ध है या नहीं।
मुंबई में शुरुआत, आगे और शहरों में विस्तार
मुंबई में लॉन्च के बाद Amazon का प्लान इस सेवा को और तेज़ी से देशभर में फैलाने का है। कंपनी जल्द ही बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के और भी इलाकों को इस सर्विस के दायरे में लाने वाली है। इसके बाद आने वाले महीनों में अन्य बड़े शहरों में भी Amazon Now शुरू किए जाने की संभावना है।