AI फीचर्स और इन-बिल्ट GPS के साथ आई NoiseFit Pro 6R स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और कीमत

NoiseFit Pro 6R Smartwatch Launched India News: Noise ने भारतीय बाजार में NoiseFit Pro 6R स्मार्टवॉच को लॉन्च करके अपनी प्रो सीरीज को और मजबूत किया है। यह वॉच खास तौर पर भारतीय यूजर्स की फिटनेस और स्मार्ट लाइफस्टाइल जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है, जिसमें AI फीचर्स और इन-बिल्ट GPS दिया गया है।

Update: 2026-01-14 18:19 GMT

Image Source: www.gonoise.com

NoiseFit Pro 6R Smartwatch: स्मार्टवॉच मेकर कंपनी Noise ने अपनी पॉपुलर प्रो सीरीज का विस्तार करते हुए NoiseFit Pro 6R को भारत में लॉन्च कर दिया है। प्रो सीरीज में पहली बार कंपनी ने राउंड डायल (गोल डिजाइन) पेश किया है, जो इसे क्लासिक लुक देता है। यह वॉच न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है, बल्कि इसमें Noise AI Pro और इन-बिल्ट GPS जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

स्टेनलेस स्टील बॉडी और शानदार डिस्प्ले

NoiseFit Pro 6R की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन और डिस्प्ले है। इसमें 1.46 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यानी तेज धूप में भी आपको स्क्रीन बिल्कुल साफ दिखेगी। वॉच की बॉडी को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जो इसे मजबूती और प्रीमियम फील देता है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे स्क्रीन पर समय देखने के लिए वॉच को बार-बार एक्टिव करने की जरूरत नहीं होती।

Super Notifications से आसान होगा काम

इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने Super Notifications का नया फीचर पेश किया है। अक्सर वॉच पर आने वाले ढेर सारे नोटिफिकेशन्स के बीच जरूरी मैसेज छिप जाते हैं, लेकिन यह फीचर सिर्फ महत्वपूर्ण अलर्ट्स को सबसे पहले दिखाता है। इसमें आपको Blinkit, Uber, Rapido और GPay जैसे ऐप्स के जरूरी अपडेट्स और OTP फ्रंट स्क्रीन पर ही मिल जाएंगे। इसके साथ ही इसमें Noise AI Pro दिया गया है, जो वॉइस कमांड के जरिए हेल्थ डेटा और रिमाइंडर मैनेज करने में मदद करता है।

फिटनेस के लिए इन-बिल्ट GPS और Strava सपोर्ट

हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखने वालों के लिए इसमें इन-बिल्ट GPS दिया गया है। इसकी मदद से आप बिना फोन साथ रखे अपनी रनिंग और आउटडोर एक्टिविटी को सटीक ट्रैक कर सकते हैं। यह वॉच Strava के साथ सिंक हो जाती है, जिससे वर्कआउट डेटा ट्रैक करना आसान होता है। इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग (स्लीप स्कोर के साथ) और फीमेल साइकिल ट्रैकिंग जैसे जरूरी सेंसर्स दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी, कंपैटिबिलिटी और बैटरी बैकअप

कनेक्टिविटी के लिए इसमें एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग और TWS कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। यह वॉच Android और iOS दोनों तरह के डिवाइसेस को सपोर्ट करती है। यूजर्स अपनी हेल्थ एक्टिविटी और पर्सनलाइजेशन के लिए इसे NoiseFit ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, बैटरी बैकअप की बात करें तो नॉर्मल इस्तेमाल पर यह 9 दिनों तक चलती है, वहीं AOD फीचर ऑन रहने पर यह 3 दिन का बैकअप देती है। इसे पानी और धूल से बचाने के लिए 30 मीटर वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है।

कितनी है कीमत और कहां से खरीदें?

NoiseFit Pro 6R को तीन अलग-अलग स्ट्रैप वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके सिलिकॉन और लेदर स्ट्रैप मॉडल की कीमत ₹6,999 रखी गई है। वहीं, अगर आप इसका प्रीमियम मेटल स्ट्रैप (टाइटेनियम/क्रोम) वेरिएंट लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹7,999 खर्च करने होंगे। यह वॉच amazon.in, flipkart.com और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gonoise.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News