अब वर्कआउट होगा नॉन-स्टॉप! Apple Powerbeats Fit वायरलेस ईयरबड्स हुए लॉन्च, मिलेगी 30 घंटे की बैटरी लाइफ और धांसू साउंड
Apple Powerbeats Fit Launched in India: Apple ने भारत में फिटनेस और म्यूजिक लवर्स के लिए Powerbeats Fit ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसमें 30 घंटे की बैटरी लाइफ, शानदार साउंड, ANC और स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट मिलता है। सिक्योर फिट डिजाइन और फास्ट चार्जिंग के साथ ये वर्कआउट और म्यूजिक के लिए एक दमदार ऑप्शन है।
Apple Powerbeats Fit Wireless Earbuds Launched News Hindi: Apple ने भारत में फिटनेस और म्यूजिक के शौकीनों के लिए एक नया गैजेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने नए TWS ईयरबड्स Powerbeats Fit को बाजार में उतारा है, जो खासतौर पर एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए बनाए गए हैं। इन ईयरबड्स में 30 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ, शानदार साउंड क्वालिटी और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) जैसे टॉप-क्लास फीचर्स मिलते हैं। अगर आप वर्कआउट के दौरान एक भरोसेमंद ऑडियो पार्टनर ढूंढ रहे हैं, तो Powerbeats Fit आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। चलिए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।
शानदार फीचर्स और साउंड क्वालिटी
Powerbeats Fit ईयरबड्स को बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) फीचर है, जो बाहर के शोर को कम करके आपको पूरी तरह म्यूजिक पर फोकस करने में मदद करता है। इसके अलावा, ट्रांसपेरेंसी मोड की मदद से आप जरूरत पड़ने पर अपने आस-पास की आवाजें भी सुन सकते हैं। इन ईयरबड्स में डॉल्बी एटमॉस के साथ पर्सनलाइज्ड स्पैशियल ऑडियो का सपोर्ट भी है, जो आपको 360-डिग्री सराउंड साउंड का फील देता है। IPX4 रेटिंग होने की वजह से ये पसीने और पानी के हल्के छींटों से पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन की बात करें तो, Powerbeats Fit में सिक्योर-फिट विंग-टिप्स दिए गए हैं, जो दौड़ने या वर्कआउट करने पर भी ईयरबड्स को कानों से गिरने नहीं देते। कंपनी के मुताबिक, इसका नया डिजाइन Beats Fit Pro से 20% ज्यादा फ्लेक्सिबल है। ये Apple के H1 चिप पर काम करते हैं, जिससे iOS यूजर्स को 'Hey Siri' सपोर्ट और Find My ऐप जैसे खास फीचर्स मिलते हैं। वहीं, Android यूजर्स Beats ऐप के जरिए इसके कंट्रोल्स को कस्टमाइज कर सकते हैं और बैटरी की जानकारी ले सकते हैं। क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें डुअल बीम-फॉर्मिंग माइक्रोफोन भी दिए गए हैं।
30 घंटे की नॉन-स्टॉप बैटरी
बैटरी के मामले में Powerbeats Fit वाकई दमदार है। चार्जिंग केस के साथ ये ईयरबड्स कुल 30 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं, जिसका मतलब है कि आपको बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। एक बार फुल चार्ज होने पर ईयरबड्स खुद 7 घंटे तक चल सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाता है। यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है जो हमेशा जल्दी में रहते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Apple Powerbeats Fit को भारत में प्रीमियम सेगमेंट में रखा गया है और इसकी कीमत ₹24,900 है। ग्राहक इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह जेट ब्लैक, ग्रेवल ग्रे, स्पार्क ऑरेंज और पावर पिंक जैसे चार स्टाइलिश कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। यह ईयरबड्स 2 अक्टूबर 2025 से ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके है।