आ गई Kodak की नई Matrix TV सीरीज! 4K QLED TV अब सिर्फ ₹18,799 से शुरू
Kodak Matrix 4k QLED TV Series Launched in India: Kodak ने अपने नए Matrix सीरीज 4K QLED Google TV लॉन्च कर दिए हैं। शानदार पिक्चर क्वालिटी, दमदार डॉल्बी साउंड और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स से लैस ये टीवी 43 से 65 इंच तक के साइज में आते हैं। इनकी कीमत बेहद आकर्षक है और इन्हें आने वाली फेस्टिव सेल में खरीदा जा सकता है।
Kodak Matrix 4k QLED TV Series Launched in India News Hindi: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही Kodak ने भारतीय स्मार्ट टीवी बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर Matrix सीरीज में चार नए 4K QLED Google TV लॉन्च किए हैं। ये टीवी शानदार पिक्चर क्वालिटी, दमदार साउंड और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं।
सबसे खास बात इनकी शानदार कीमत है, जो बड़ी-बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए जानते हैं इन नए टीवी मॉडल्स में क्या कुछ है खास।
शानदार डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन
Kodak के इन नए टीवी का डिजाइन बेहद प्रीमियम और मॉडर्न है। इनमें बेजल-लेस यानी किनारों पर ना के बराबर फ्रेम वाली मैटेलिक बॉडी दी गई है, जो आपके लिविंग रूम को एक आकर्षक लुक देती है। पिक्चर क्वालिटी की बात करें तो ये 4K QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 1 बिलियन से ज्यादा कलर्स को सपोर्ट करते हैं।
इसके अलावा, HDR10+ और वाइड कलर गेमट (WCG) टेक्नोलॉजी की मदद से विजुअल्स काफी वाइब्रेंट और रियल लगते हैं। इनकी 550 निट्स तक की ब्राइटनेस तेज रोशनी में भी एक बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करती है।
दमदार परफॉर्मेंस और सिनेमा जैसा साउंड
इन स्मार्ट टीवी में स्मूथ और लैग-फ्री एक्सपीरियंस के लिए क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसमें AiPQ चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो AI स्मूथ मोशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे फास्ट-एक्शन सीन भी ब्लर नहीं होते। साउंड के मामले में भी ये टीवी जबरदस्त हैं।
65-इंच वाले फ्लैगशिप मॉडल में 60 वॉट के पावरफुल स्पीकर्स हैं, जबकि बाकी मॉडल्स में 50 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। Dolby Atmos और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी की वजह से आपको घर बैठे सिनेमा हॉल जैसा इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा।
लेटेस्ट फीचर्स और बेहतरीन कनेक्टिविटी
ये सभी टीवी लेटेस्ट Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिससे आपको 10,000 से ज्यादा ऐप्स और 5 लाख से भी ज्यादा टीवी शोज और मूवीज का एक्सेस मिलता है। इसमें गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और एयरप्ले का भी सपोर्ट है, जिससे आप आसानी से अपने फोन का कंटेंट टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
इसके रिमोट में वॉइस सर्च के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए डेडिकेटेड शॉर्टकट बटन भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स शामिल हैं।
कीमत, उपलब्धता और शानदार ऑफर्स
Kodak ने इन टीवी को बेहद आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। 43 इंच मॉडल की कीमत 18,799 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 23,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 27,649 रुपये और टॉप 65 इंच मॉडल की कीमत सिर्फ 37,999 रुपये रखी गई है।
ये सभी टीवी Amazon और Flipkart पर अगले हफ्ते शुरू होने वाली Great Indian Festival और Big Billion Days सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Flipkart पर Axis और ICICI बैंक कार्ड होल्डर्स को 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी, वहीं Amazon पर SBI कार्ड यूजर्स को 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा।