शिक्षकों की खबर : गणवेश व पाठ्य-पुस्तक वितरण की आनलाइन करनी होगी इंट्री…. शिक्षा विभाग ने किया ऑनलाइन पोर्टल तैयार… ये होगी प्रक्रिया

Update: 2021-06-22 02:55 GMT

रायपुर 22 जून 2021। स्कूलों में गणवेश और पाठ्य-पुस्तक वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की शिकायतें आती रही है। कहीं गणवेश नदियों में बहते मिलते हैं, तो कहीं किताबें कूड़े के ढेर में फेंका मिलता है। लेकिन अब राज्य सरकार गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरण में पारदर्शिता लाने की तैयारी में हैं। शिक्षा विभाग ने एक आनलाइन पोर्टल बनाया है, जिसमें स्कूलों में छात्रों के संख्या बल के आधार पर बच्चों को वितरित गणवेश और पाठ्य पुस्तकों की पूरी जानकारी रहेगी।

पहली से आठवीं और 9वीं-10वीं के छात्रों के लिए आनलाइन प्रविष्टि के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। पहली से आठवीं तक बच्चों की पहली प्रविष्टि संकुल प्रभारी करेंगे, वहीं उसके बाद स्कूल स्तर पर प्रधान पाठक उसमें इंट्री करेंगे। 9वीं-10वीं के लिए प्रचार्य इसकी इंट्री करेंगे।

Tags:    

Similar News