शिक्षिका पर हमला : कोरोना सर्वे के लिए गयी टीम पर हमला …. शिक्षिका के मोबाइल छिनकर तोड़ डाले, थप्पड़ भी मारे… थाने में टीम ने कराया मामला दर्ज

Update: 2020-04-18 13:56 GMT

इंदौर 18 अप्रैल 2020। देश में कोरोना वारियर्स पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मुरादाबाद के अब ताजा मामला एक बार फिर इंदौर का है, जहां कोरोना सर्वे के लिए गयी टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान सर्वे टीम में शामिल एक महिला टीचर पर हमला कर दिया गया, उसके मोबाइल छिन लिये और वहीं तोड़ डाले। वहीं चाकू से भी एक व्यक्ति पर हमला किया गया।

घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर का है, जहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के साथ शिक्षक और आशा कार्यकर्ता सर्वे का काम कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने सर्वे टीम पर हमला कर दिया। टीम को लीड कर रहे एक डाक्टर के मुताबिक जब टीम सर्वे का काम कर रही थी, तो उसी दौरान एक युवक ने टीम पर हमला कर दिया, उन्हें पत्थर से मारा और एक महिला शिक्षिका के मोबाइल छिन लिये और उन्हें भी थप्पड़ मारा।

पुलिस के मुताबिक जिस जगह पर सर्वे का काम चल रहा था, वहां पड़ोसियों से उसका झगड़ा चल रहा था। इस बीच वहां सर्वे करने गई टीम मोबाइल से अपना काम कर रही थी, उसे लगा कि ये लोग वीडियो बना रहे हैं। उसके बाद उसने मोबाइल तोड़ दिया। बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को जानकारी दी

Tags:    

Similar News