सुशांत सिंह राजपूत को इस चीज से लगता था सबसे ज्यादा डर, कहा- यह बहुत डरावाना होता है… इस Video में किया था खुलासा….
मुंबई 24 जून 2020. ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे। 14 जून को उनके निधन की खबर ने सबको बड़ा शॉक दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने सूइसाइड किया था। अब उनका एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सबसे ज्यादा मौत से डरते थे। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कोमल नाहाटा सुशांत सिंह राजपूत से उनके सबसे बड़े डर के बारे में पूछते हैं तो एक्टर जवाब देते हैं, ‘शायद मौत।ऐसा इसलिए भी क्योंकि जब तीन घंटे के लिए मैं सोता हूं, तो मुझे नहीं पता होता कि मैं कौन हूं। यह बहुत डरावाना होता है कि आपको पता ही नहीं आप कौन हैं। शायद ऐसा ही तब होता होगा जब आप मर जाते होंगे.’ सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो पर उनके फैन्स के इमोशनल मैसेज आ रहे हैं।