सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार: पेंगुलिन शल्क के साथ एसआई जितेंद्र पोरचे गिरफ़्तार….तस्करी का आरोप

Update: 2021-09-15 10:58 GMT

रायपुर,15 सितंबर 2021।रायपुर एयरपोर्ट में पदस्थ CISF में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कोचे को वन विभाग की विशेष टीम ने विशेष संरक्षित जीव श्रेणी 1 में आने वाले पेंगुईन के शल्क ( ख़ाल ) के साथ पकड़ा है। वन विभाग का दावा है कि आरोपी जितेंद्र कोचे शल्क को बेचने की कोशिश में था।
वन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर वाईल्ड लाइफ़ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया,कंजर्वेशन कोर सोसायटी और वन विभाग छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जय स्तंभ चौक पर पकड़ा। जाँच में उसके बैग से पेंगुईन का शल्क जिसका वजन क़रीब साढ़े तीन किलो है बरामद हुआ।
वन विभाग की टीम आरोपी SI जितेंद्र कोचे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News