शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के पार….

Update: 2021-01-21 01:57 GMT

नईदिल्ली 21 जनवरी 2021. जब दुनिया के सबसे ताकतवर देश की सत्ता बदल रही थी तो उस समय कुछ और भी बदल रहा है. उस ऐतिहासिक पल में भारत का शेयर बाजार भी इतिहास लिख रहा था. भारतीय शेयर बाजार ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. सेंसेक्स ने 50 हजार का स्तर पार कर लिया है. आज सेंसेक्स 266.96 अंकों के उछाल के साथ 50 के पार चला गया. इधर, निफ्टी भी 79.10 अंकों की तेजी के साथ 14,723 के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजर में आई तेजी की कारण अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि, जे बाईडेन की ताजपोशी के बाद से ही अमेरिकी बाजार में जो शानदार तेजी आई है. वहीं, सेंसेक्स की इस ऐतिहासिक बढ़त से निवेशक खुशी से फूले नहीं समा रहे.

दरअसल, अमेरिका में नयी सरकार से नये राहत उपायों की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में तेजी रही. आइटी, एनर्जी और ऑटो कंपनियों के शेयरों में मजबूती आयी जिससे बुधवार को ही घरेलू शेयर बाजार नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 49,874 के उच्च स्तर को छुआ.

वहीं, निफ्टी भी 14650 के पार निकल गया था. पर कारोबार के अंत में बीएसइ का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसइ का निफ्टी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 14,644.70 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया.

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने बुधवार को कहा कि बीते साल अप्रैल से भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी के बाद अब सीमित बढ़ोतरी की उम्मीद है और 2021 में बाजार में एक अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है.एजेंसी ने कहा कि उसे उतनी अधिक तेजी की उम्मीद नहीं है और उसने 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी सूचकांक के 2021 के अंत तक 15,000 अंक के स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया.

Tags:    

Similar News