सरकार के लिए अब तक 717 सवाल : पावस सत्र में विधायकों के प्रश्न आने शुरु…अब तक 717 सवाल आए

Update: 2021-07-12 00:25 GMT

रायपुर,12 जुलाई 2021। विधानसभा के मानसून सत्र के लिए प्रश्नों का आना शुरु हो गया है। सचिवालय में रोज़ाना विधायकों की ओर से सत्र को देखते हुए प्रश्न पहुँच रहे हैं। मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरु होना है।

अब तक जितने प्रश्न आए हैं उनमें 375 तारांकित जबकि 342 अतारांकित प्रश्न हैं।अधिसूचना जारी होने के बाद 26 और 28 जून को क्रमशः 11 और 19 प्रश्न आए,दो जुलाई से प्रश्नों की रफ़्तार बढी। दो जुलाई तक 376 प्रश्न लगे, जबकि 8 जुलाई को यह आँकड़ा 717 पर पहुँच गया।

अभी सवालों के आने और उनके लगने का अनुक्रम जारी रहेगा, इसलिए यह सत्र भले कम अवधि का हो लेकिन क़यास हैं कि प्रश्न सत्ता पक्ष को परेशान करने के लिए पर्याप्त होंगे।

Tags:    

Similar News