सलमान खान ने दी इस अंदाज में कटरीना कैफ को जन्मदिन की बधाई…. ये फोटो शेयर कर लिखा…
मुंबई 16 जुलाई 2020। कटरीना कैफ आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। सलमान खान ने कटरीना कैफ को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपनी और कटरीना कैफ की सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2017 में आई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से जुड़ी एक तस्वीर को साझा किया है।
कटरीना कैफ और सलमान खान की यह तस्वीर ‘टाइगर जिंदा है’ के ‘दिल दियां गल्लां’ गाने की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए सलमान खान ने पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई कटरीना।’ सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और सलमान खान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों कलाकारों के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।