ट्वीटर से सचिन पायलट ने कांग्रेस का नाम हटाया..और किया ट्वीट – “सत्य को परेशान किया जा सकता है,पराजित नही” राजस्थान कांग्रेस में इस्तीफ़ों की लगी झड़ी..

Update: 2020-07-14 09:15 GMT

जयपुर,14 जुलाई 2020। राजस्थान के डिप्टी CM और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से मुक्त किए जाने के कांग्रेस के ऐलान को चंद मिनट नहीं बीते कि, पूरे तेवर के साथ मौजुद सचिन पायलट ने ट्वीटर हैंडल के प्रोफ़ाईल परिचय से कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार में मिले पदों को हटा दिया।

तल्ख तेवरों के साथ मगर मौन दिल्ली में बैठे सचिन पायलट को पदों से मुक्त किए जाने की जानकारी रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों को दी। रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि आलाकमान ने और आलाकमान की ओर से सचिन पायलट से लगातार संवाद किया गया, और अपेक्षा थी कि, वे इन चर्चाओं का मान रखेंगे और आज की बैठक में आएंगे, लेकिन वे नहीं आए।

इधर सचिन पायलट जैसे इस फ़ैसले के लिए बिल्कुल तैयार बैठे थे और इधर सुरजेवाला ने ऐलान किया और उधर सचिन पायलट ने ट्वीटर हैंडल से कांग्रेस का नाम तो हटाया ही साथ ही साथ राजस्थान सरकार में मिले पदों को भी हटा दिया।

ट्वीटर पर अपना परिचय बदलने के ठीक बाद तीन दिनों से जारी मौन सचिन पायलट ने तोड़ा और ट्वीट किया –
“सत्य को परेशान किया जा सकता है.. पराजित नहीं”

Tags:    

Similar News