सड़क हादसा : बुलेरो और बस की भिड़ंत, दो की मौत चार की हालत नाज़ुक.. बुलेरो के परखच्चे उड़े

Update: 2021-09-03 02:51 GMT

सूरजपुर,3 सितंबर 2021। ज़िले के बतरा केनापारा में बस और बुलेरो की सीधी टक्कर में बुलेरो सवार दो की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि चार की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
बुलेरो सवार स्थानीय पूजा स्थल खोपा जा रहे थे, जबकि बस सूरजपुर से रमकोला जा रही थी। हादसे की भयावहता तस्वीरों से समझी जा सकती है।
घटना में मौक़े पर ही दो की मौत हो गई जबकि चार की हालत बेहद नाज़ुक बताई गई है। मृतक और घायल सभी बुलेरो सवार हैं।

Tags:    

Similar News