तेलीबांधा थाना प्रभारी होंगे रमाकांत साहू, खमतराई का टीआई इन्हें बनाया गया….SSP ने जारी किया आदेश

Update: 2020-07-28 14:18 GMT
तेलीबांधा थाना प्रभारी होंगे रमाकांत साहू, खमतराई का टीआई इन्हें बनाया गया….SSP ने जारी किया आदेश
  • whatsapp icon

रायपुर 28 जुलाई 2020। एसएसपी अजय यादव ने राजधानी के दो निरीक्षकों और एक एसआई का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है। जारी लिस्ट में खमतराई टीआई रमाकांत साहू को तेलीबांधा थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक संजय पुंढीर को रआ केन्द्र (थाना प्रभारी गंज) से थाना प्रभारी खमतराई बनाया गया है। वहीं एसआई ढालूदास मानिकपुरी को थाना उरला से सिलतरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि तेलीबांधा थाना प्रभारी मोहसिल खान का बीते दिनों जशपुर में तबादला हुआ है।

 

Tags:    

Similar News