राज्यसभा: आपस में भिड़े भाजपा-टीएमसी सांसद, आईटी मंत्री से पेपर छीनकर फाड़ने से बढ़ा हंगामा

Update: 2021-07-22 06:02 GMT

नईदिल्ली 22 जुलाई 2021. इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस से कथित तौर पर 300 भारतीयों की जासूसी के आरोपों को लेकर गुरुवार को भी संसद में जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार जब आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव इस मामले पर बयान देने के लिए उठे तो तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पन्ने भी फाड़े और आसन की ओर उछाल दिया। टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने तो मंत्री के हाथ से भी पन्ने छीनकर फाड़ डाले। इस बीच, सदन की कार्यवाही स्थगति कर दी गई। हालांकि, हंगामा लगातार जारी रहा। बीजेपी और टीएमसी के सांसद भिड़ गए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सेन के बीच तीखी बहस हुई। नौबत यहां तक पहुंच गई कि मार्सलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए एक ट्वीट के अनुसार, राज्यसभा में पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव सरकार का पक्ष रख रहे थे, तभी टीएमसी सांसद शांतनु सेन और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी में गरमागरम बहस शुरू हो गई. इसके बाद टीएमसी सदस्यों ने आईटी मंत्री के हाथों से कागजात छीनकर फाड़ दिए. इसके बाद भाजपा और टीएमसी के सांसद आपस में भिड़ गए.

इसके पहले, विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक को दो बार के लिए स्थगित करना पड़ा. इसके बाद भी सांसदों का हंगामा शांत नहीं हुआ, तो उपसभापति हरिवंश ने उसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया. विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस विवाद पर अपना बयान ढंग से नहीं पाए. बाद उन्हें अपने बयान को सदन के पटल पर रखना पड़ा. हंगामे की वजह से शून्यकाल और प्रश्नकाल भी नहीं चल सके.

दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई उपसभापति हरिवंश ने बयान देने के लिए वैष्णव का नाम पुकारा. इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. वैष्णव ने बयान की शुरुआत की ही थी कि हंगामा और तेज हो गया. हंगामे के कारण उनकी बात नहीं सुनी जा सकी. उपसभापति ने विपक्षी दलों के रवैये को असंसदीय करार दिया और केंद्रीय मंत्री से बयान को सदन के पटल पर रखने का आग्रह किया. इसके बाद वैष्णव ने बयान सदन के पटल पर रख दिया. उपसभापति ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी.

Tags:    

Similar News