NPG से बोले पुनिया “वोरा जी सदैव आदरणीय हैं और रहेंगे.. मार्गदर्शन लेते रहेंगे .. राज्य में हमारा लक्ष्य 2023”

Update: 2020-09-11 12:52 GMT

रायपुर,11 सितंबर 2020। कांग्रेस की नव गठित समिति में बतौर प्रदेश संगठन प्रभारी पी एल पुनिया छत्तीसगढ कांग्रेस का मार्गदर्शन करते रहेंगे।अब से कुछ देर पहले जारी समिति में पुरानी जवाबदेही के साथ पीएल पुनिया का नाम मौजुद है। पी एल पुनिया यह मानते हैं कि नई समिति पूरी तरह संतुलित है और सभी को उचित स्थान मिला है।

संगठन प्रभारी पी एल पुनिया ने NPG से चर्चा में कहा
“मोतीलाल वोरा जी सदैव आदरणीय और मार्गदर्शक रहे हैं और रहेंगे.. अब जरुरी है कि आयु की वजह से उनके स्वास्थ्य का ध्यान हम सब रखें..”
प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी पुनिया ने आगे कहा
“किसी भी मंत्री को संगठन में जवाबदेही नहीं दी गई है, ताम्रध्वज जी थे लेकिन तब वे मंत्री पद की जवाबदेही नहीं सम्हाल रहे थे.. “
छत्तीसगढ़ में पुनिया के संगठन प्रभारी रहते पार्टी सत्ता में पंद्रह बरस बाद लौटी है। आलाकमान ने भरोसे को बरकरार रखते हुए फिर से उन्हें जवाबदेही सौंपी है। पुनिया ने कहा
“प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय है.. सरकार के भीतर ही तालमेल है.. अब लक्ष्य 2023 है.. और उसे हासिल करेंगे”

Tags:    

Similar News