जेल से कैदी लड़ेगा पंचायत चुनाव, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद दाखिल किया नामांकन… दहेज प्रताड़ना और पत्नी की हत्या मामले में जेल में है बंद

Update: 2020-01-15 14:08 GMT

रायपुर 15 जनवरी 2019। इस बार के पंचायत चुनाव में एक अजब इक्तेफाक दिखेगा। पहली बार ऐसा होगा जब एक विचाराधीन कैदी जेल से ही सरपंच चुनाव लड़ेगा। कैदी राजधानी के सेंट्र्ल जेल में बंद है और जेल से ही उसने चुनावी ताल ठोंक दी है। जेल में विचाराधीन बंदी के तौर पर सजा काट रहे नरेंद्र यादव ने पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वो तिल्दा के सड्डू ग्राम पंचायत का रहने वाले है।

नरेंद्र यादव दहेज प्रताड़ना और पत्नी के हत्या मामले में जेल में बंद है। आरोपी नरेंद्र पूर्व में भी सरपंच रह चुका है। आरोपी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुये एडीजी कोर्ट में याचिका दखिल की थी, जिसके बाद कोर्ट ने चुनाव लड़ने के लिये उसे अनुमति दे दी थी। आरोपी नरेंद्र यादव ने अपने वकील के साथ नमांकन भर दिया है।

Tags:    

Similar News