मशनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने एक लाख इक्वान हजार की सहायता…

Update: 2020-03-31 07:28 GMT

रायपुर 31 मार्च 2020 मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि सम्मानीय कलेक्टर. भारतीदासन जी एस पी आरिफ शेख एवं उत्तर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक से मिलकर. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में *₹151000* /- ( *एक लाख इक्वान हजार )* का चैक सौंपा राजेंद्र जग्गी ने बताया कि आज जब हमारा प्रदेश करोना जैसी संक्रमण बीमारी से लड़ रहा है तब मैंने व्हाट्सएप में ही एक सोशल बैठक बुलाई एवं अपने संस्था के सभी सदस्यों से निवेदन भी किया कि हमें मुख्यमंत्री सहायता कोष में संस्था की ओर से या संस्था के सदस्यों की ओर से कुछ ना कुछ राशि देनी चाहिए जब मैंने यह बात संस्था के सदस्यों के सामने रखी तो मेरी संस्था के बहुत से सम्मानित साथी आगे आए और मेरे सम्मानित साथियों ने किसी ने 11,000, 5100 ,3100 2100 की राशि देने की सदस्यों ने घोषणा की साथ ही कई साथियों ने तुरंत संस्था के अकाउंट में NEft द्वारा एवं बहुत से सदस्यों ने गुप्त दान द्वारा राशि दी संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया है मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹151000 ( ,एक लाख इकावन हजार रुपए ) की राशि दी एवं आने वाले समय में गरीब बेरोजगार के परिवारों के लिए राशन का एक पैकेट बनाकर जल्द वितरण करेगा एवं संस्था के उन सभी साथियों का जिन्होंने हमारा मनोबल बढ़ाया उनको अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी सचिव अनिल दुग्गड, एवं कोषाध्यक्ष पीयूष जेठवा धन्यवाद देते हैं एवं प्रदेश के सभी व्यापारी संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने अपील की है कि उद्योगपति, व्यापारी एसोसिएशन एवं व्यापारी साथियों से निवेदन करते हैं कि वह भी जितना हो सके इस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में सामूहिक या इंडिविजुअल राशि देकर इस करोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए सहयोग दें और मैं अपील करता हूँ कि लांकडाउन के दौरान घर पर रहे सुरक्षित रहें घर के बाहर ना निकले शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें ?

Similar News