Who is the next CM of CG: ऐसे चल रही है सीएम चयन की प्रक्रिया: डॉ. रमन का आया बयान...इस बार भाजपा भी बनाएगी डिप्‍टी सीएम

Who is the next CM of CG: छत्‍तीसगढ़ में नए मुख्‍यमंत्री के चयन के लिए नियुक्‍त तीनों पर्यवेक्षक प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय पहुंच चुके हैं। विधायक भी आ गए हैं। इन सब के बीच सीएम पद को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

Update: 2023-12-10 08:50 GMT

Who is the next CM of CG: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के लिए नए मुख्‍यमंत्री तय करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में तीनों पर्यवेक्षक और सभी नवनिर्वाचित विधायक भी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच चुके हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी काफी विलंब से प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए निवास से निकल रहे डॉ. रमन ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान सीएम चयन को लेकर भी उनसे प्रश्‍न हुआ। डॉ. रमन ने कहा कि सीएम के नाम को लेकर किसी को कोई संकेत नहीं मिला है। डिप्‍टी सीएम के प्रश्‍न पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बार डिप्‍टी सीएम बनाए जा सकते हैं।

उधर, प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में पर्यवेक्षकों और विधायकों की वन टू वन मिटिंग शुरू हो चुकी है। पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्‍यंत कुमार गौतम प्रदेश भाजपा मुख्‍यालय में अलग-अलग कमरों में विधायकों से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक-एक पर्यवेक्षक 18-18 विधायकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद विधायकों से सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर भी कराया जाएगा। इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इस प्रक्रिया में एक से दो घंटे का वक्‍त‍ि लग सकता है। चर्चा है कि 4 बजे पर्यवेक्षक प्रेसवार्ता को संबोधित कर सकते हैं।

कुछ देर में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल के जवाब में भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा किअभी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में तय होगा। इससे पहले भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रमुख अरुण साव ने रायपुर में भाजपा कार्यालय में मुलाकात की।

Tags:    

Similar News