Voting in first phase elections in CG: सीजी में 5 बजे तक 71% मतदान: अभी बदलेंगे आंकड़े, सबसे ज्‍यादा भानुप्रतापुर में वोटिंग

Voting in first phase elections in CG: छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए आज मतदान हुआ। नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों की इन सीटों पर छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा।

Update: 2023-11-07 12:29 GMT

Voting in first phase elections in CG: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों के लिए आज मतदान हुआ। 10 सीटों पर मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक और बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से 5 बजे तक चला। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्‍य की 20 सीटों पर लगभग 71 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग के अफसरों ने बताया कि मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ेगा।

मतदान का प्रतिशत बढ़ने के पीछे आयोग के अफसरों का तर्क है कि बस्‍तर के अंदरुनी क्षेत्रों से देर शाम और कुछ दल रात तक लौटेंगे। उनके आने के बाद मतदान के वास्‍तविक आंकड़े सामन आएंगे। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कुछ एक बूथों पर 5 बजे कतरा लगी हुई थी। मतदान के लिए निर्धारित समय समाप्‍त होने के बाद कतार में खड़े सभी लोगों को मत डालने दिया जाएगा। ऐसे में आंकड़े बदल सकते हैं।

बहरहाल शाम 5 बजे की स्थिति में 20 सीटों में सबसे ज्‍यादा 79 प्रतिशत मतदान भानुप्रतापुर सीट पर हुआ है। अब तक उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार बीजापुर में करीब 41 प्रतिशत वोट पड़े, जो सबसे कम है।

देखें... जिला और विधानसभा क्षेत्र वार मतदान का प्रतिशत




यह भी पढ़ें- दो प्रत्‍याशी: एक मतदान नहीं कर पाए, दूसरे खुद को नहीं दे पाए वोट, जानिए...क्‍यों कौन हैं वो नेता और क्‍या है पूरा मामला

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ। इसमें दो प्रमुख राष्‍ट्रीय दलों के दो प्रत्‍याशी ऐसे हैं जो आज खुद को वाट नहीं दे पाए। लगभग हर चुनाव में ऐसा ही होता है। एक तो आज मतदान ही नहीं कर पाए हैं।  राज्‍य की पहले चरण की 20 सीटों पर कई दिग्‍गजों का राजनीतिक भविष्‍य आज ईवीएम में कैद हो गया है। इन दिग्‍गजों में मौजूदा सरकार के तीन मंत्री भी शामिल हैं। साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा सरकार के 4 पूर्व मंत्री सहित अन्‍य शामिल हैं। इन दिग्‍गजों में दो नाम ऐसे हैं जो आज खुद को वोट नहीं दे पाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

 


 


Tags:    

Similar News