Vishal Rawat Biography: बीजेपी ने विशाल रावत को जोबट से मैदान में उतारा

Vishal Rawat Biography : प्रदेश भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी। इसके साथ ही अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा की स्थिति साफ हो गई है...

Update: 2023-10-25 07:41 GMT
Vishal Rawat Biography: बीजेपी ने विशाल रावत को जोबट से मैदान में उतारा

Vishal Rawat (जोबट)

  • whatsapp icon

Vishal Rawat Biography : प्रदेश भाजपा ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी। इसके साथ ही अलीराजपुर जिले की दोनों विधानसभा की स्थिति साफ हो गई है। जोबट विधानसभा से वर्तमान विधायक बेटे विशाल रावत को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है।

वर्तमान विधायक सुलोचना रावत लंबे समय से अस्वस्थ होने की वजह से उनके बेटे विशाल रावत विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Personal Detail

नाम : विशाल रावत

विधानसभा : जोबट (अलीराजपुर)

पार्टी : कांग्रेस (अब बीजेपी)

पिता का नाम : बच्चूसिंह

उम्र : 33 वर्ष

शिक्षा : 2002 में हमीदिया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, भोपाल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की

Criminal Status

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण 

1 : 341, 34 न्यायालय संज्ञान ले रहा है-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीराजपुर

2 : 341, 34 न्यायालय संज्ञान ले रहा है-न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जोबट

3 : सेक. 138 एनआई अधिनियम, परिवाद क्रमांक 1/2, सरदारपुर, धार, मप्र, संज्ञान लेने वाला न्यायालय-प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, सरदारपुर, जिला धार

Tags:    

Similar News