Vijay Uikey Biography: लखनादौन से भाजपा ने विजय उइके पर जताया भरोसा
Vijay Uikey Biography: मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने आज प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा से विजय उइके को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है...
Vijay Uikey (Vijay Uikey FB)
Vijay Uikey Biography: मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने आज प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा से विजय उइके को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
पिछला चुनाव परिणाम
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 268163 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी योगेंद्र सिंह "बाबा" को 82951 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार उइके को 70675 वोट हासिल हो सके थे, और वह 12276 वोटों से हार गए थे.
और देखें : Vijay Uikey लखनादौन