Ghazipur Jakhania News: विधायक और CHC प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक: गुटखा खाकर बात करने पर भड़के विधायक, डॉक्टर ने कहां- बहुत देखें...
Vidhayak Aur CHC Prabhari Ke Bich Nokjhok: गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जखनिया से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. विधायक ने CHC प्रभारी पर मुंह में गुटखा भरकर बात करने का आरोप लगाए हैं.वही CHC प्रभारी ने भी कह दिया कि आप के जैसे बहुत विधायक देखें हैं, मैं इस्तीफा दे दूंगा.
Vidhayak Aur CHC Prabhari Ke Bich Nokjhok: गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के जखनिया से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई है. विधायक ने CHC प्रभारी पर मुंह में गुटखा भरकर बात करने का आरोप लगाए हैं.वही CHC प्रभारी ने भी कह दिया कि आप के जैसे बहुत विधायक देखें हैं, मैं इस्तीफा दे दूंगा.
विधायक के शर्ट पर पड़े गुटखे के छीटे
दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम जखनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के निरिक्षण पर निकले थे. निरिक्षण के दौरान उन्हें कई शिकायत मिली. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव से बात करने की कोशिश की. इस दौरान विधायक ने कहा की डॉक्टर योगेंद्र यादव ने मुंह में गुटखा भर रखा था. जब वह बात कर रहे थे, तो गुटखे के छीटे उनकी शर्ट पर पड़ रहे रहे. जब उन्होंने टोका तो वह सम्मान से बात करने की चेतावनी देते हुए वहां से चले गए.
निरिक्षण के दौरान मिली कई शिकायत
बताया जा रहा है कि जखनिया से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम शुक्रवार सुबह जखनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का निरिक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का जायजा लिया, साथ ही मरीजों से बातचीत भी की. तभी उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में गंदगी, मरीजों को बाहर से दवाइयां लेने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत मिली.
विधायक और CHC प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक
शिकायत के बाद विधायक बेदीराम की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव के साथ तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान विधायक बेदीराम ने प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र यादव से कहा कि तुम मुझसे मुंह में गुटखा भरकर बात करोगे, तुम्हे विधायक से बात करने की तमीज नहीं है. तभी डॉक्टर योगेंद्र यादव रजिस्टर में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने लगे. जिसको लेकर विधायक और नाराज हो गए.
हाथ जोड़ते हुए कुर्सी छोड़कर चले गए CHC प्रभारी
लगभग आधे घंटे तक विधायक बेदीराम ने डॉक्टर योगेंद्र यादव को जमकर खरी खोटी सुनाई.जिसके बाद डॉक्टर योगेंद्र यादव ने विधायक बेदीराम को चेतावनी देते हुए कहा कि आप सम्मान से बात करें. वही CHC प्रभारी उन्होंन यह भी कह दिया कि आप के जैसे बहुत विधायक देखें हैं, मैं इस्तीफा दे दूंगा. इसी के साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ते हुए वह अपनी कुर्सी छोड़कर चले गए. तो विधायक ने कहा कि अगर उनपर आरोप लग रहा था तो उन्हें जवाब देना चाहिए था, ना कि बिना जवाब दिए जाना था.