Vel Singh Bhuria Biography: कौन हैं वेल सिंह भूरिया? Bjp ने सरदारपुरा से बनाया प्रत्याशी

Vel Singh Bhuria Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने धार जिले की सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है...

Update: 2023-10-25 07:33 GMT

Vel Singh Bhuria (सरदारपुरा)

Vel Singh Bhuria Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने धार जिले की सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वे पिछली बार इसी सीट से विजयी रहे थे.

Personal Detail 

नाम : वेल सिंह भूरिया 

विधानसभा : सरदारपुर (धार)

पार्टी: बीजेपी BJP

पिता का नाम : श्री बुद्ध जी भूरिया

उम्र : 34 वर्ष 

शिक्षा : सरकार से स्नातक 12वीं उत्तीर्ण। 2006 में आनंद सेकेंडरी स्कूल नंबर-2 धार, 2012 में ग्रेजुएट भोजमुक्त यूनिवर्सिटी भोपाल

Criminal Status 

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं लागू अन्य विवरण 

1: 323, 294, 506 अपराध क्रमांक-413/11, प्रकरण क्रमांक-349/2012, दिनांक 16-11-2011, पुलिस थाना-सरदारपुर, जिला-धार, न्यायालय संज्ञान लेते हुए- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरदारपुर, संज्ञान दिनांक-02.05.2012, न्यायालय कौन सा आरोप तय हुआ- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरदारपुर, आरोप तय होने की तिथि-09.01.2013


 धार से भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेल सिंह भूरिया ने एक पब्लिक मीटिंग के दौरान पत्रकार को एनकाउंटर कराने की धमकी दी। पत्रकार ने विधायक से कुछ सवाल पूछे थे। यही पूछना वेल सिंह को नागवार गुजरा और उन्होंने एनकाउंटर कराने की धमकी दे डाली। आरएसएस पदाधिकारी और विधायक से जब पत्रकार ने किसानों के मुआवजे पर सवाल पूछे तो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News