CG में Vat ज्यादा: पीएम मोदी के बाद नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग की
राज्य सरकार वैट कम करेगी तो लोगों को राहत मिलेगी और महंगाई भी कम होगी
रायपुर, 27 अप्रैल 2022। देशभर के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वैट कम करने के आग्रह के बाद अब छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग रखी है। कौशिक ने कई राज्यों में वैट की दरों के साथ तुलना कर बताया है कि छत्तीसगढ़ में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात आदि राज्यों से ज्यादा वैट लिया जा रहा है। वैट की दर कम करने से लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब भी महंगाई की बात आती है, तब कांग्रेस सरकार सारा आरोप केंद्र सरकार पर मढ़ देती है। अन्य प्रदेशों में वैट टैक्स छत्तीसगढ़ की तुलना में कम है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर वैट 24 प्रतिशत + 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 23 प्रतिशत + 1 रुपए प्रतिलीटर है। उत्तरप्रदेश में पेट्रोल पर 19.36 प्रतिशत और डीजल पर 17.08 प्रतिशत प्रति लीटर है। उत्तराखंड में पेट्रोल पर 16.97 प्रतिशत और डीजल पर 17.15 प्रतिशत प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पर 17.5 प्रतिशत o डीजल पर 6 प्रतिशत प्रति लीटर, गुजरात में पेट्रोल पर 13.7 + 04 प्रतिशत सेस और डीजल पर 17.08 + 4 प्रतिशत प्रति लीटर, मेघालय में पेट्रोल पर 13.5 प्रतिशत, डीजल पर 5 प्रतिशत प्रति लीटर, मिजोरम में पेट्रोल पर 16.36 प्रतिशत, डीजल पर 5.23 प्रतिशत प्रति लीटर, गोवा में पेट्रोल पर 20 प्रतिशत + 0.5 प्रतिशत सेस प्रति लीटर तथा डीजल पर 17 प्रतिशत + 0.5 प्रतिशत सेस प्रतिलीटर है, जो छत्तीसगढ़ से कम है। प्रदेश सरकार की जनता को राहत देने की मंशा नहीं दिख रही है और केवल महंगाई का रोना रोकर केंद्र सरकार पर महंगाई के लिए आरोप लगा रही है।