Uttarakhand Tristariya Chunav 2025: उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 17829 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद, जानिए कब होगा दूसरे चरण का मतदान, कब आएगा परिणाम?

Uttarakhand Tristariya Chunav 2025: देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई 2025 को संपन्न हो गया। पहले चरण में हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 63 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 73 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Update: 2025-07-25 10:57 GMT

Uttarakhand Tristariya Chunav 2025: देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई 2025 को संपन्न हो गया। पहले चरण में हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 63 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 73 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

गिरते पानी में किया मतदान 

बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के लिए 24 जुलाई 2025 को हुए मतदान के दौरान बादल जमकर बरसे। लेकिन मतदाताओं के जोश को कम नहीं कर सकी। मतदाताओं  ने न सिर्फ छाता लेकर मतदान किया बल्कि पॉलिथिन ओढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

ये था राज्य निर्वाचन आयोग का चुनावी कार्यक्रम 

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को शुरु की थी। वहीं नाम वापसी की आखिरी तारिख 11 जुलाई 2025 थी, जबकि 14 जुलाई 2025 को उम्मीदवारों के चिन्ह आवंटित किए गए थे। 23 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे प्रतार प्रसार समाप्त हो गया था, जिसके बाद उम्मीदवारों घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की थी।

17829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद

24 जुलाई 2025 को संपन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में 17829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है।  तो चलिए जानते हैं कि किन पदों पर कितने प्रत्याशी मौदान में है। 

  • ग्राम पंचायत सदस्या के 948 पदों पर 2247 उम्मीदवार मैदान में 
  • ग्राम प्रधान के 3393 पदों पर 9731 उम्मीदवार मैदान में
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1507 पदों पर 4980 उम्मीदवार मैदान में
  • जिला पंचायत सदस्य के 201 पदों पर 871 उम्मीदवार मैदान में

कहां कितना प्रतिशत मतदान 

24 जुलाई 2025 को संपन्न हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। तो चलिए जानते हैं कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ। 

  • उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 82.65  प्रतिशत मतदान
  • उत्तरकाशी में 82.49 प्रतिशत मतदान
  • देहरादून में 78.49 प्रतिशत मतदान 
  • नैनीताल में 70.44 प्रतिशत मतदान  
  • पौड़ी में सबसे कम 59.58 प्रतिशत मतदान   

दूसरे चरण का मतदान और  मतगणना

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई 2025 को कराया जाएगा। 31 जुलाई 2025 को दोनों चरणों की मतगणना साथ में ही की जाएगी। 


Tags:    

Similar News