Union Minister Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचे रायपुर: 3 दिन रहेंगे, अपने बयानों के लिए चर्चित सिंह ने पहुंचते ही कहा...

Union Minister Giriraj Singh:

Update: 2024-01-13 07:54 GMT

Union Minister Giriraj Singh: रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह रायपुर पहुंचे। सिंह 3 दिन तक प्रदेश में रहेंगे। एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री सिंह ने छत्‍तीसगढ़ पहुंचते ही राज्‍य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। सिंह ने कहा कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं। उसका नाम पंचायती राज ग्रामीण विकास है। यहां के ग्रामीणों को पुरानी सरकार ने जिस ढंग से लूटा उसी को मैं ठीक करने आया हूं। छत्तीसगढ़ सरकार कैसे बेहतरी के काम करे उसके लिए सब के साथ बैठक करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री सिंह यहां 15 जनवरी तक रहेंगे। आज वे रायपुर में ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक बाद राजकीय अतिथिशाला रायपुर से दोपहर 2 बजे कार से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे एनटीपीसी अतिथि शाला कोरबा पहुंचेंगे और वहां शाम 6 बजे से जिला प्रशासन के ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायतीराज अधिकारियों की बैठक लेंगे। सिंह रात्रि विश्राम एनटीपीसी अतिथिशाला कोरबा में करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंह 14 जनवरी को कोरबा में सुबह 10 बजे मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे उसके बाद कोरबा के ग्राम ढोंगदरहा में सुबह 11 बजे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे। सिंह कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम रंजना में दोपहर 2.15 बजे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात ग्राम रंजना से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.15 बजे एनटीपीसी अतिथिशाला कोरबा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंह 15 जनवरी को कोरबा जिले के विकासखण्ड कटघोरा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ’पीएम जन मन योजना’ की शुरूआत कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पश्चात कोरबा से कार द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विमान से रात्रि 8.25 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News