Shivnarayan Singh Biography: बीजेपी ने उमरिया से शिवनारायण सिंह को घोषित किया उम्मीदवार
Shivnarayan Singh Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने बांधवगढ़ की उमरिया असेंबली से शिवनारायण सिंह उर्फ़ लल्लू भैया को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है...
Shivnarayan Singh Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने बांधवगढ़ की उमरिया असेंबली से शिवनारायण सिंह उर्फ़ लल्लू भैया को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है.
पार्टी: बीजेपी
पिता का नाम : ज्ञान सिंह
उम्र: 38
शिक्षा : एमपी भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल अध्ययन केंद्र मानपुर, जिला उमरिया से स्नातक (बीए) पास, वर्ष-2008
2017 का परिणाम
बांधवगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में सांसद ज्ञान सिंह के पुत्र शिवनारायण सिंह विजयी रहे। शिवनारायण सिंह को कुल 74,356 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री सिंह के हिस्से में 48,880 वोट आए और वे शिवनारायण सिंह से 25,476 मतों से हार गईं।
तोड़ा पिता का रिकॉर्ड
शिवनारायण सिंह ने उपचुनाव में 25,476 वोटों से जीत दर्ज कर अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ज्ञान सिंह ने जब 2013 में यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो वे कांग्रेस के प्यारे लाल बैगा से 18,300 वोटों से चुनाव जीते थे।
X : @Shivnarayan4BJP