Sarla Vijendra Rawat Biography: कौन हैं सबलगढ़ BJP प्रत्याशी सरला विजेंद्र रावत

Sarla Vijendra Rawat Biography: सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा ने सरला रावत को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक की बहू हैं. मेहरबान सिंह रावत के स्वर्गवासी हो जाने के बाद पिछले चुनाव यानी 2018 में भी बीजेपी ने उनकी पुत्रवधू सरला रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था...

Update: 2023-10-17 04:16 GMT

Sarla Vijendra Rawat (Image: Google)

Sarla Vijendra Rawat Biography: सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा ने सरला रावत को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक की बहू हैं. मेहरबान सिंह रावत के स्वर्गवासी हो जाने के बाद पिछले चुनाव यानी 2018 में भी बीजेपी ने उनकी पुत्रवधू सरला रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन जनता के आक्रोश का खामियाजा सरला रावत को उठाना पड़ा और वे भी बुरी तरह चुनाव हार गईं.

जनता ने कांग्रेस के बैजनाथ सिंह कुशवाहा को अपना विधायक चुना था. अब एक बार फिर से बीजेपी ने सरला रावत को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया है. जनता बीजेपी से सवाल कर रही है कि आखिर बीजेपी की ऐसी क्या मजबूरी है कि हर साल जनता के सिर पर भाजपा द्वारा एक ही परिवार का व्यक्ति प्रत्याशी के रूप में थोप दिया जाता है. जनता का कहना है कि बार-बार परिवार वाद नहीं चलेगा और इस बार भी बीजेपी की प्रत्याशी सरला रावत को भी सबक सिखाएंगे.

प्रोफाइल : profile 

पति : विजेंद्र सिंह रावत 

उम्र: 41

पेशा: गृहिणी

जीवनसाथी का व्यवसाय : कृषि एवं ठेकेदार

क्राइम-ओ-मीटर-0

संपत्ति: 51,70,723 ~ 51 लाख+ रुपये

शिक्षा- कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, तहसील सबलगढ़, जिला मुरैना से 10वीं पास.

Tags:    

Similar News