Ramniwas Shah Biography: सिंगरौली से रामनिवास शाह बनाये गए बीजेपी प्रत्याशी

Ramniwas Shah Biography: भाजपा ने सिंगरौली विधानसभा सीट सर रामनिवास साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि रामनिवास शाह को टिकट मिलने के पीछे उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा काम आई है...

Update: 2023-10-23 04:58 GMT

Ramniwas Sahu (सिंगरौली)

Ramniwas Shah Biography: भाजपा ने सिंगरौली विधानसभा सीट सर रामनिवास साहू को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि रामनिवास शाह को टिकट मिलने के पीछे उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा काम आई है. 1994 से पार्टी में सक्रिय हैं.

विधानसभा सीट: सिंगरौली (80)

जिला: सिंगरौली

प्रत्याशी: रामनिवास शाह

उम्र: 51

शिक्षा: स्नातक

राजनीतिक कॅरियर: 1994 से भाजपा में सक्रिय है। जिलाध्यक्ष सहित कई पदों पर रहे हैं। जनपद पंचायत वैढऩ में उपाध्यक्ष बन चुके हैं। वर्तमान में पार्टी में प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं।

साहू समाज को टिकट : साहू समाज का वोट बैंक अधिक होने और कांग्रेस का प्रत्याशी भी साहू समाज से होने के चलते मिला। पार्टी के लंबे समय से कार्यकर्ता भी रहे हैं।

काम आयी निष्ठा

सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से रामनिवास शाह को टिकट मिलने के पीछे उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा काम आई है। 1994 से पार्टी में सक्रिय हैं। इससे पहले पार्टी से जुड़े संगठनों से जुड़े रहे। इसके अलावा इस विधानसभा में सबसे बड़े वोट बैंक साहू समाज पर पार्टी भी नजर है। कांग्रेस प्रत्याशी भी इसी समाज से हैं। माना जा रहा कि भाजपा ने साहू समाज का वोट बांटकर कैडर वोट की जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई है।

Tags:    

Similar News