PM से मिले रमन: चार राज्यों में जीत पर रमन ने दी पीएम मोदी को बधाई, छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर भी हुई बात

Update: 2022-04-29 10:00 GMT

रायपुर, 29 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में संगठन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य को लेकर बात की। रमन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान चार राज्यों में भाजपा की जीत की बधाई दी और छत्तीसगढ़ में संगठन के कार्यों से अवगत कराया। साथ ही, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तिथि बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया।

बता दें कि पूर्व सीएम रमन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान 2023 के चुनाव की रणनीति पर बात हुई।

Tags:    

Similar News