Rajysabha Chairman List: कौन-कौन रहे हैं राज्यसभा के सभापति, देखिये उनकी सूची...

Update: 2024-06-06 12:01 GMT

राज्यसभा के सभापति भारत के उपराष्ट्रपति होते हैं। उनका कार्यकाल 5 सालों का होता है, हालांकि इसके सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं। इनमें से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल हर 2 साल में पूरा हो जाता है। इसका मतलब है कि हर 2 साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है। यानी राज्यसभा हमेशा बनी रहती है।

1952 से लेकर अब तक ये रहे उपराष्ट्रपति

  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन- 13 मई 1952 से 12 मई 1962 तक
  • डॉ जाकिर हुसैन- 13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक
  • वीवी गिरि- 13 मई 1967 से 3 मई 1969
  • गोपाल स्वरूप पाठक- 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 तक
  • बीडी जत्ति- 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक
  • एम हिदायतुल्ला- 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक
  • आर वेंकटरमन- 31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987 तक
  • डॉ शंकर दयाल शर्मा- 3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक
  • के आर नारायणन- 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक
  • कृष्णकांत- 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 तक
  • भैरों सिंह शेखावत- 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक
  • मोहम्मद हामिद अंसारी- 11 अगस्त 2007 से 10 अगस्त 2017 तक
  • एम. वेंकैया नायडू- 11 अगस्त 2017 से 10 अगस्त 2022 तक
  • वर्तमान में जगदीप धनखड़- 11 अगस्त 2022 से अब तक
Tags:    

Similar News