राज्यसभा निर्विरोध नहीं!.. पूर्व मंत्री डॉ. हरिदास भारद्वाज ने जोगी कांग्रेस से भरा नामांकन, व्हीलचेयर पर पहुंचीं रेणु, विधानसभा सचिव बोले...

जोगी कांग्रेस के तीन विधायक बने भारद्वाज के प्रस्तावक।

Update: 2022-05-31 12:47 GMT

रायपुर, 31 मई 2022। कांग्रेस से राज्यसभा के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन के खिलाफ जोगी कांग्रेस से डॉ. हरिदास भारद्वाज ने नामांकन जमा किया। विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, रेणु जोगी और प्रमोद शर्मा उनके प्रस्तावक बने। इस पर बुधवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा स्क्रूटनी में फैसला लिया जाएगा।

राज्यसभा की दो सीटों पर शुक्ला और रंजीत रंजन का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा था, लेकिन ऐन मौके पर जोगी कांग्रेस ने नामांकन जमा कर नया समीकरण खड़ा कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री, आयुर्वेद चिकित्सक और अखिल भारतीय सतनामी सभा के पूर्व महामंत्री डॉ. भारद्वाज ने नामांकन जमा किया।

जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि डॉ. भारद्वाज के नामंकन से सच्चे छत्तीसगढ़वाद की नींव और मजबूत हुई है। साथ ही, कांग्रेस के फर्जी छत्तीसगढ़ियावाद की पोल खुल गई है। यह नामांकन राजनीतिक नहीं, नैतिक है। ये "दिल्लीवाद बनाम छत्तीसगढ़ियावाद' की लड़ाई है। डॉ. भारद्वाज के नामांकन के "प्रस्तावक 3 विधायक नहीं, बल्कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासी हैं।'

इतने प्रस्तावक समर्थकों की जरूरत

जानकारों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव में विधानसभा की कुल सीटों के 10 प्रतिशत प्रस्तावक और समर्थकों की जरूरत होती है। छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं। इसका 10 प्रतिशत 9 होता है। इस लिहाज से यहां 5 प्रस्तावक और 5 समर्थकों के दस्तखत होते हैं।

जोगी कांग्रेस की ओर से डॉ. भारद्वाज के नामांकन के संबंध में विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने NPG.News से कहा कि बुधवार को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। इस दौरान नियम के मुताबिक निर्णय लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News