Rajendra Meshram Biography: देवसर से बीजेपी ने राजेंद्र मेश्राम पर जताया भरोसा
Rajendra Meshram Biography: देवसर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम बनाये गए. राजेंद्र मेश्राम को टिकट देकर पार्टी ने दूसरी बार भरोसा जताया है। 2013 में उन्होंने बड़े मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी थी...
Rajendra Meshram Biography: देवसर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम बनाये गए. राजेंद्र मेश्राम को टिकट देकर पार्टी ने दूसरी बार भरोसा जताया है। 2013 में उन्होंने बड़े मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी थी.
विधानसभा सीट: देवसर (81)
जिला: सिंगरौली
प्रत्याशी: राजेंद्र मेश्राम
उम्र: 58
शिक्षा: स्नातक
राजनीतिक कॅरियर : 2013 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडकऱ विधायक बने थे। इससे पहले पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व एनसीएल के कर्मचारी थे।
विरोध के बावजूद टिकट : वर्तमान विधायक के विरोध के चलते टिकट मिला। 2013 में 33214 वोट से जीत दर्ज करना भी टिकट मिलने की वजह मानी जा रही है। प्रतिद्वंदी बंशमणि प्रसाद वर्मा को जीत के अंतर से कम 31003 वोट मिले थे।
दूसरी बार जताया भरोसा
देवसर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र मेश्राम को टिकट देकर पार्टी ने दूसरी बार भरोसा जताया है। 2013 में उन्होंने बड़े मतों के अंतर से प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी थी। पहली बार में जीत दर्ज करना टिकट मिलने के पीछे की प्रमुख वजह मानी जा रही है। वर्तमान विधायक से क्षेत्र में नाराजगी का भी फायदा मिला है। यह बात और है कि राजनीतिक कॅरियर बहुत अधिक लंबा नहीं है।