Pritam Singh Lodhi Biography: पिठोर Bjp प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी की बायोग्राफी

Pritam Singh Lodhi Biography: मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा में पिठोर से प्रत्याशी बनाये गए 53 वर्षीय प्रीतम सिंह लोधी का बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड बताया जाता है. 10वीं तक पढ़े लोधी पर कुल 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं...

Update: 2023-10-17 08:52 GMT

Pritam Singh Lodhi (image: google)

Pritam Singh Lodhi Biography: मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा में पिठोर से प्रत्याशी बनाये गए 53 वर्षीय प्रीतम सिंह लोधी का बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड बताया जाता है. 10वीं तक पढ़े लोधी पर कुल 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गैंगस्टर को संरक्षण का आरोप

जानकारी के अनुसार 2014 में लोधी ने गैंगस्टर हरेंद्र राणा को संरक्षण दिया था। गैंगस्टर हरेंद्र राणा जब पकड़ा गया तब इसका खुलासा भी हुआ था। इसके बाद वह ग्वालियर पुलिस के टारगेट पर आ गया। ग्वालियर पुलिस ने उसे पकड़ा, पहली बार उसका जुलूस पुलिस ने निकाला। 15 अगस्त 2014 को वह इस मामले में रिहा हुआ था।

आपराधिक फेहरिस्त 

प्रीतम लोधी पर आपराधिक ट्रेक रिकार्ड भी रहा है। प्रीतम लोधी पर विभिन्न थानों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, जिला बदर, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अपहरण, घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में कुल 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उस पर मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों के भी बदमाशों से संपर्क, उन्हें संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं।

Tags:    

Similar News