President's visit to Chhattisgarh: गवर्नर से मिले सीएम विष्‍णुदेव: नवरात्रि की दी शुभकामना, राष्‍ट्रपति के दौरे की भी चर्चा

President's visit to Chhattisgarh:

Update: 2024-10-11 12:23 GMT
Presidents visit to Chhattisgarh: गवर्नर से मिले सीएम विष्‍णुदेव: नवरात्रि की दी शुभकामना, राष्‍ट्रपति के दौरे की भी चर्चा
  • whatsapp icon

President's visit to Chhattisgarh: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज राजभवन जाकर राज्‍यपाल रमेन डेका से सौजन्‍य भेंट की। राजभवन सचिवालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार साय ने राज्‍यपाल से भेंट कर नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

वहीं, सीएम और गवर्नर की इस मुलाकात के दौरान राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के छत्‍तीसगढ़ दौरे की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बात दें कि राष्‍ट्रपति 25 और 26 अक्‍टूबर को छत्‍तीगसढ़ में रहेंगी। इस दौरान वे यहां आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इनमें ज्‍यादातर दीक्षांत समारोह है।



Tags:    

Similar News