Prem Singh Patel Biography: बड़वानी विधायक प्रेम सिंह पटेल की बायोग्राफी
Prem Singh Patel Biography: बड़वानी से mp चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाये गए प्रेम सिंह पटेल का जन्म 19 दिसम्बर 1956 को हुआ था. पांच बार विधायक बन चुके पटेल प्राथमिक विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हैं....
Prem Singh Patel Biography: बड़वानी से mp चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाये गए प्रेम सिंह पटेल का जन्म 19 दिसम्बर 1956 को हुआ था. पांच बार विधायक बन चुके पटेल प्राथमिक विद्यालय से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हैं.
राजनीतिक सफर : political carier
1980 में सरपंच बने, 10 साल सरपंच रहे। इससे पहले गांव के पटेल रहे।
1990 में जनपद उपाध्यक्ष बने।
1993 में भाजपा से पहला विधानसभा चुनाव जीते। तब खरगोन जिले की 10 सीट में से एकमात्र बड़वानी सीट पर भाजपा जीती थी।
1998 में विधानसभा चुनाव में साले सायसिंह पटेल को हराया था।
2003 में तेरसिंह पटेल को हराया।
2008 में राजन मंडलोई को हराया।
2013 में कांग्रेस प्रत्याशी व भतीजे रमेश पटेल से हारे।
2017 में निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
2018 में त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय राजन मंडलोई व कांग्रेस प्रत्याशी रमेश को हराया।