Pranay Prabhat Pande Biography: कटनी की बहोरीबंद से भाजपा ने प्रणय पांडे को उतारा
Pranay Prabhat Pande Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने प्रणय प्रभात पांडे उर्फ़ गुड्डू भैया को बहोरीबंद विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है...
Pranay Pande (@PandePranay)
Pranay Prabhat Pande Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने प्रणय प्रभात पांडे उर्फ़ गुड्डू भैया को बहोरीबंद विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है. वे इसी सीट से पिछले चुनाव विजेता रहे थे.
Personal Detail
नाम : प्रणय प्रभात पांडे
विधानसभा : बहोरीबंद (कटनी)
पार्टी : बीजेपी
पिता : स्वर्गीय प्रभात पांडे
उम्र : 40 वर्ष
शिक्षा : स्वामी द्वारका दास कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय देमारखेड़ा जिला कटनी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से 2013 में स्नातकोत्तर एमए हिंदी
X : @PandePranay