Cg Politics: घोड़ा-घोडी और गधे की सियासत, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच लंगड़े घोड़े और गधे को लेकर तंज भरे बयानबाजी

छत्तीसगढ़ में सत्ता और विपक्ष की राजनीति का अंदाज निराला है। इन दिनों घोड़ा-घोड़ी और गधे की सियासत चल रही है। या यूं कहें कि इस तरह के बयानबाजी के बीच सत्ता और विरोधी दल के नेता सुर्खी बटोरने में लगे हुए हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को जामनगर के वनतारा में छोड़ने की नसीहत दे दी है तो एक मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घोड़ी चढ़ने की सलाह दे डाली। घोड़ा-घोड़ी की बहस को आगे बढ़ाते हुए पीसीसी चेयरमैन ने भाजपा नेताओं को गधे की उपाधि दे दी। तल्खी और फिसलती जुबान के बीच ये नेता सुर्खियां भी बटोर रहे हैं।

Update: 2025-06-04 10:37 GMT

Cg Politics: घोड़ा-घोडी और गधे की सियासत, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच लंगड़े घोड़े और गधे को लेकर तंज भरे बयानबाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सत्ता और विरोधी दल के नेताओं की जुबान तो फिसल ही रही है, उसी अंदाज में तल्खी भी नजर आने लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति सरगर्म होते चली जा रही है। भाजपा के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता जो सदन के भीतर और बाहर दोनों ही जगह अलग अंदाज में नजर आने वाले अजय चंद्राकर के हालिया बयान ने कांग्रेस की ठहरी राजनीति में कंकड़ उछाल दिया है। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह दे डाली कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं को जामनगर के वनतारा में छोड़ दें। ये वनतारा क्या है सभी अच्छी तरह जानते हैं तभी तो चंद्राकर के बयान का पलटवार करते हुए पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज की जुबान फिसल गई और भाजपा नेताओं को गधा की उपाधि दे डाली।

भाजपा और कांग्रेस के नेता जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं और सलाह देने का काम कर रहे हैं यह सियासत कुछ लंबी ही चलेगी। बहरहाल कांग्रेस नेता के लंगड़ा घोड़ा वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में जो कुछ चल रहा है उस पर नजर डालते हैं। पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोल दिया है। वे कहते हैं राहुल गांधी जी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं चला रहे हैं, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह कोई स्टड फार्म चला रहे हैं। और "घोड़े की खेती" कर रहे हैं। वे घोड़ों के बारे में नॉलेज बढ़ा रहे हैं। उन्हें तो कांग्रेस पार्टी का नाम बदलकर "स्टड फार्म" गांधी परिवार प्राइवेट लिमिटेड" कर देना चाहिए।

जिस तरह चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखा जाए, खासकर राहुल गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद उनका प्रदर्शन देखे तो साफ़ दिखता है कि वह स्वयं पार्टी के लिए एक "लंगड़े घोड़े" साबित हुए हैं। अजय चंद्राकर यही नहीं रुके। वे बोले छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के सभी घोड़े "बीमार" हो गए हैं। छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस नेताओं को किसी स्टड फार्म में भर्ती कर देना चाहिए, जहां बीमार घोड़ों के इलाज और देखरेख के लिए अस्पताल होता है। अब वे वहीं रखने लायक हो गए हैं। अजय ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि अंबानी जी ने जामनगर में पशुओं के देखरेख के लिए जो 'वनतारा' बनाया है, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को वहीं भेज देना चाहिए।

मंत्री श्याम बिहारी भी कूदे, राहुल को घोड़ी चढ़ने दी सलाह

पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी राजनीति के मैदान पर कूद पड़े हैं। मंत्री जायसवाल ने राहुल गांधी के लंगड़े घोड़े वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को सलाह दे डाली। मंत्री जायसवाल ने राहुल को घोड़ी चढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि राहुल को शादी कर लेनी चाहिए। घोड़ी में बैठकर बारात जाना चाहिए।

दीपक बैज की जुबानी, हम रेस का घोड़ा और भाजपा नेता

घोड़ा-घोड़ी के बयानबाजी के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी कूद पड़े हैं। राहुल गांधी के बयानों का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता रेस का घोड़ा है। कांग्रेसी नेताओं को रेस का घोड़ा बताते-बताते भाजपाइयों को गधा करार दे दिया।

Tags:    

Similar News